Elvish-Natasa: हार्दिक पांड्या की Ex वाइफ नताशा संग एल्विश यादव का रोमांटिक Video Viral, फैंस रह गए शॉक्ड

Natasa-Elvish Yadav Video: हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक लंबे समय से सुर्खियों में हैं। कपल अब अलग हो चुका है और अब दोनों अपनी-अपनी लाइफ में आगे बढ़ गए हैं। बीते दिन शुक्रवार (11 अक्टूबर) को हार्दिक पांड्या का बर्थडे था, ऐसे में उनकी एक्स वाइफ नताशा स्टेनकोविक ने एक खास सरप्राइज देकर फैंस को शॉक्ड कर दिया।
दरअसल नताशा को हाल ही में बिग बॉस ओटीटी 2 विनर और यूट्यूबर एल्विश यादव के साथ मुंबई मे स्पॉट किया गया। इतना ही नहीं उन्होंने अपना एक रोमांटिक वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है जो काफी चर्चा में बना हुआ है। वीडियो में नताशा और एल्विश एक-दूसरे में खोए-खोए नजर आ रहे हैं। दोनों का रोमांटिक वीडियो देखकर फैंस को अपनी आंखों पर विश्वास नहीं हो रहा है।
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 18: सलमान खान के शो में जाकर कथावाचक अनिरुद्धाचार्य जमकर हुए Troll, अब हाथ जोड़कर मांगी माफी
वीडियो में एल्विश यादव और नताशा बीच पर घूमते दिख रहे हैं और एक-दूसरे में खोए हैं। वीडियो के बैकग्राउंड में तेरे करके गाना बज रहा है। दोनों के चेहरे पर स्माइल देखकर फैंस इस जोड़ी पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- एक नंबर जोड़ी। दूसरे ने हार्दिक पांड्या और नताशा की चुटकी लेते हुए लिखा- (हार्दिक के) बर्थडे के दिन नहीं करना था। इस वीडियो को अब तक 2.2 मिलियन लोगों ने लाइक किया है।
सेपरेशन के बाद नताशा की काम पर वापसी
दरअसल नताशा ने हार्दिक से अलग होने के बाद अपने नए प्रोजक्ट पर काम शुरू कर दिया है। ये उनका एल्विश यादव के साथ पहला प्रोजेक्ट है जो एक म्यूजिक वीडियो है। ये गाना 8 अक्टूबर को रिलीज हुआ है। इस गाने को नताशा और एल्विश ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके अनाउंस किया है।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS