Himanshi and Asim: हिमांशी खुराना और आसिम रियाज ने एक-दूसरे को किया अनफॉलो, सोशल मीडिया पर टूटा रिश्ता

Himanshi And Asim Unfollowed Each Other: आसिम रियाज और हिमांशी खुराना अपनी प्रोफेशनल के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। बता दें कि हाल ही में इस जोड़ी का ब्रेकअप हो गया है। साथ ही उन्होंने आपसी सहमति से ये फैसला लेते हुए इसके पीछे की वजह का भी खुलासा किया। हालांकि, दोनों के बीच दूरियां काफी बढ़ गई हैं। अब 'बिग बॉस 13' से सुर्खियों में आई यह जोड़ी सोशल मीडिया से भी एक-दूसरे से अलग हो गई है।
दरअसल, हिमाशी खुराना और आसिम रियाज ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम से भी अनफॉलो कर दिया है। जबकि फैन्स उनकी शादी के सपने देख रहे थे, तब ही आसिम और हिमांशी ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया। इतना ही नहीं दोनों ने साथ में अपनी कई तस्वीरें भी डिलीट कर दी हैं।
गाने के पोस्टर्स को छोड़कर बाकी तस्वीरें गायब:
अगर आप भी इंस्टाग्राम पर आसिम रियाज या हिमांशी खुराना की प्रोफाइल पर जाएंगे तो आपको निराशा हो सकती है। दोनों ने ना सिर्फ एक-दूसरे से दूरी बना ली है बल्कि गाने के पोस्टर को छोड़कर सभी इंस्टाग्राम पोस्ट भी डिलीट कर दिए हैं। सोशल मीडिया पर दोनों के फैन्स काफी उदास नजर आ रहे हैं, जो लगातार उनकी तस्वीरों पर कमेंट कर रहे हैं।
आपको बता दें कि एक बार हिमांशी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर दिल के आकार की हीरे की अंगूठी की फोटो शेयर की थी। जिसमें कयास लगाए जा रहे थे कि हिमांशी और आसिम जल्द ही शादी कर लेंगे। लेकिन अब जिस तरह से दोनों ने एक-दूसरे से दूरी बना ली है, ये फैंस के लिए भी निराश करने वाली खबर है।
ऐसे अलग हुए आसिम और हिमांशी:
हिमांशी खुराना और आसिम रियाज के रिलेशनशिप पर बात करें तो उनके रिश्ते की शुरुआत बिग बॉस सीजन 13 से हुई थी। सलमान खान के शो के इस सीजन में हिमांशी खुराना वाइल्ड कार्ड एंट्री बनकर आई थीं। दोनों का बिग बॉस 13 से निकलने के बाद चार साल तक रिश्ता चला। अब दोनों ने अपनी राहें अलग कर ली हैं।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS