Logo
Hina Khan Red Gown: स्टाइल आइकन अवॉर्ड्स 2025 की श्याम फैशन और ग्लैमर से भरी हुई थी। लेकिन जब एक्ट्रेस हिना खान रेड कार्पेट पर पहुंचीं तो हर किसी की नजरें उन्हें देखती रह गई।

Hina Khan Red Gown: स्टाइल आइकन अवॉर्ड्स 2025 की श्याम फैशन और ग्लैमर से भरी हुई थी। लेकिन जब एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) रेड कार्पेट पर पहुंचीं तो हर किसी की नजरें उन्हें देखती रह गई। लाल रंग के खूबसूरत गाउन में हिना खान ने न सिर्फ स्टाइल का जादू बिखेरा, बल्कि अपनी मुस्कान और आत्मविश्वास से सभी का दिल भी जीत लिया है। सबसे खास बात यह रही कि, जिस मजबूती और हिम्मत से हिना खान ने अपनी कैंसर जर्नी को फेस किया और फिर इस स्टेज पर उतरी, इसलिए वह हर किसी के लिए प्रेरणा बन गई हैं। 

बता दें, स्टाइल आइकन अवार्ड्स (Style Icon Awards 2025) बॉलीवुड इंडस्ट्री का एक बड़ा और बहुप्रतीक्षित इवेंट होता है, जहां सेलेब्स अपने फैशन और स्टाइल से सबका ध्यान खींचते हैं। लेकिन इस बार चर्चा का सबसे बड़ा कारण बनीं हिना खान, जिन्होंने अपने गॉर्जियस रेड गाउन और दमदार उपस्थिति से हर किसी को इमोशनल और इंस्पायर्ड कर दिया है। 

हीना खान का गाउन कैसा लग रहा है 

एक्ट्रेस हिना खान ने एक बेहद खूबसूरत रेड गाउन चुना, जो उन पर बिल्कुल परियों जैसा लग रहा है। गाउन का फ्लोर-लेंथ डिजाइन, परफेक्ट फिटिंग ने ग्लैमर का तड़का लगा दिया है। रेड कलर वैसे भी बोल्ड और पॉवरफुल माना जाता है और हिना ने इसे जिस आत्मविश्वास से कैरी किया, उसने सबका दिल जीत लिया है। हिना का यह लुक इसलिए भी खास है, क्योंकि उन्होंने इसे बहुत सिंपल रखा है। 

इसे भी पढ़े: Style Icon Awards 2025: एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश के घुंघराले बाल देख फैंस हुए दिवाने, ब्लैक ड्रेस में लगाया ग्लैमर का तड़का

हीना खान का मेकअप लुक और खूबसूरत नेकलेस   

एक्ट्रेस हिना खान ने अपने मेकअप को बेहद नेचुरल रखा है। न्यूड टोन लिपस्टिक, आई मेकअप ने उनकी नेचुरल ब्यूटी को और निखार दिया है। उनका यह सिंपल मेकअप लड़कियों के लिए एक परफेक्ट इंस्पिरेशन बन गया है। साथ ही, हिना ने अपने गले में एक प्यारा सा नेकलेस पहना, जो उनके इस रेड गाउन के साथ बेहद खूबसूरती से मैच कर रहा है। यह नेकलेस उनके लुक में चार चांद लगा रहा है। 

हीना खान की मुस्कुराहट ने फैंस को किया भावुक 

इस लुक में सबसे ज्यादा जो चीज लोगों को भावुक कर गई, वो है हिना की स्माइल। हिना खान बीते कुछ महीनों से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं। लेकिन अब वे काफी हद तक रिकवर कर चुकी हैं। उनकी ये मुस्कान न सिर्फ उनकी रिकवरी का सबूत है, बल्कि एक मजबूत महिला के साहस और आत्मबल का भी प्रतीक बन गई है। इसलिए रेड कार्पेट पर चलते वक्त उनके चेहरे की चमक और आत्मविश्वास देखकर फैंस भावुक हो गए हैं।

jindal steel jindal logo
5379487