Janhvi Kapoor Rosy Makeup : किसी पार्टी या शादी में जाने के लिए जाह्नवी का ये मेकअप लुक अपनाएं, पलट-पलट कर देखेंगे लोग

Janhvi Kapoor Rosy Makeup : बॉलीवुड अभिनेत्री जाह्नवी कपूर ने नेचुरल और सॉफ्ट मेकअप लुक्स से हमें हमेशा आकर्षित किया है। हाल ही में जाह्नवी ने अपने मेकअप लुक से सादगी और ग्लैमर का परफेक्ट मेल दिखाया है, जो शादी, त्योहार और रोजमर्रा के इवेंट्स के लिए एकदम सही है।
गुलाबी गालों का जादू
जाह्नवी कपूर के मेकअप लुक की सबसे खास बात उनके गुलाबी गाल हैं। यह उनकी मुस्कुराहट और खुशनुमा अंदाज को और भी निखारते हैं। सही तरीके से लगाया गया ब्लश चेहरे की खूबसूरती को बढ़ा देता है और जाह्नवी ने इसे बखूबी साबित किया है। अगर आप भी जाह्नवी की तरह गुलाबी गाल पाना चाहते हैं, तो लिक्विड और पाउडर ब्लश का सही इस्तेमाल करें। इसे हल्के हाथों से ब्लेंड करें।
इसे भी पढ़े: Kareena Kapoor Lady Boss Look : स्टाइलिश जींस और ब्लेजर में नजर आईं करीना, देखें तस्वीरें
न्यूड लिपस्टिक का जादू
जाह्नवी ने अपने लुक को पूरा करने के लिए हल्के गुलाबी टच वाली न्यूड लिपस्टिक का इस्तेमाल किया है। यह उनके सॉफ्ट और मिनिमल मेकअप को और भी खूबसूरत बना देती है। न्यूड शेड्स लिप्स को नेचुरल और ग्रेसफुल लुक देते हैं, और जाह्नवी का यह लुक इस बात का परफेक्ट उदाहरण है।
परफेक्ट आईब्रो और हाईलाइटर का टच
जाह्नवी के इस लुक में उनकी परफेक्ट डिफाइंड आईब्रो और चेहरे पर हल्के हाईलाइटर का उपयोग उनकी त्वचा को एकदम फ्रेश और ग्लोइंग बनाता है। उनके गालों पर हल्का ब्लश और माथे पर सही मात्रा में हाईलाइटर का उपयोग उन्हें और भी आकर्षक बनाता है।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS