Logo
War 2 Release Date: ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'वॉर 2' की रिलीज डेट सामने आ गई है। ये फिल्म इसी साल बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देगी।

War 2 Release Date: साल 2025 की शुरुआत होते ही मोस्ट अवेटेड फिल्मों की रिलीज का इंतजार बना हुआ है। 2019 की फिल्म 'वॉर' में ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की जोड़ी ने दर्शकों का दिल जीत लिया था। अब दर्शकों को इसके सेकेंड पार्ट यानी 'वॉर 2' का इंतजार है। वहीं मेकर्स ने फैंस की बेसब्री को बरकार रखते हुए 'वॉर 2' पर बड़ी अपडेट दी है। ये स्पाई यूनिवर्स की फिल्म बहुत जल्द पर्दे पर दस्तक देने जा रही है।

इस दिन रिलीज होगी 'वॉर 2'
यश राज फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म 'वॉर 2' में ऋतिक रोशन और साउथ स्टार जूनियर एनटीआर लीड रोल में नजर आएंगे। इसी बीच प्रोडक्शन हाउस ने फिल्म की रिलीज डेट बड़े ही अनोखे अंदाज में अनाउंस की है। ये फिल्म 14 अगस्त 2025 को यानी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

undefined
 

इस फिल्म का डायरेक्शन अयान मुखर्जी ने किया है जिसमें ऋतिक और जूनियर एनटीआर एक-दूसरे से भिड़ते नजर आएंगे। यश राज फिल्म ने एक्स पर एक प्रमोशनल पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए वॉर 2 की रिलीज डेट बताई। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि यश राज फिल्म के स्पाई यूनिवर्स के स्टार्स एक चैटबॉक्स में फनी कॉन्वर्सेशन करते हैं। जिसके बाद आखिर में ऋतिक और एनटीआर के बीच बहस होती है। 

बता दें,  'वॉर 2' यश राज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स की छठवीं फिल्म होगी। इससे पहले यश राज 'एक था टाइगर', 'टाइगर जिंदा है', 'टाइगर 3', 'वॉर' और 'पठान' जैसी फिल्में बना चुके हैं। 

News Hub
5379487