Hrithik Roshan: 'जादू' से मिले ऋतिक रोशन! फरीदाबाद से 22 दिन साइकिल चलाकर मुंबई पहुंचे फैन से एक्टर ने की मुलाकात

Hrithik Roshan meets Crazy Fan: अभिनेता ऋतिक रोशन की आइकॉनिक फिल्म कोई मिल गया साल 2003 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में एलियन जादू को हर किसे ने पसंद किया था। हाल ही में ऋतिक रोशन का एक जबरा फैन जादू के गेटअप में उनसे मिलने के लिए 4 दिनों से उनके घर के बाहर इतंजार कर रहा था।
एक्टर की एक झलक पाने और उनसे मिलने के लिए ये फैन घंटों तक इतंजार करता रहा जिसके बाद आखिरकार उसकी विश पूरी हो गई। हाल ही में एक्टर ने अपने क्रेजी फैन से मुलाकात की है जिसका एक वीडियो सामने आया है।
ऋतिक रोशन का जबरा फैन
दिवाली और हैलोवीन को स्पेशल बनाने के लिए इस फैन ने खुद को कोई मिल गया के एलियन जादू के गेटअप में खुद को तैयार किया था। वह ऋतिक के घर के बाहर राकेश रोशन और एक्टर के पोस्टर लिए उनसे मिलने की चाहते लेकर मुंबई पहुंचा था। इस फैन का इंस्टाग्राम हैंडल Jadu_boy79 है जिसपर उसने ऋतिक रोशन से मिलने का एक वीडियो शेयर किया है। फैन ने अपने प्रोफाइल में ऋतिक के घर के बाहर इंतजार करते हुए कई वीडियो अपलोड किए हैं।
इनमें उसने बताया कि वह एक्टर से मिलने के लिए फरीदाबद से 22 दिनों तक साइकिल चलाकर मुंबई पहुंचा था और उसने 14 हजार किलोमीटर की साइकिल से यात्रा की है। वह 4 दिनों तक एक्टर के घर के बहर वेट करने के लिए टेंट में रहा।
वीडियो में देखा जा सकता है कि ऋतिक रोशन अपनी कार चलाते हउ घर के बाहर निकलते हैं और जैसे ही नीले रंग के जादू के गेटअप में फैन को देखते हैं तो उनसे मिलते हैं। फैन ने अभिनेता के साथ तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं जिसपर अन्य फैंस भी रिएक्ट कर रहे हैं।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS