Galat Fehmi Song Out: इब्राहिम और खुशी कपूर स्टारर ‘नादानियां’ का नया गाना ‘गलतफहमी’ रिलीज

Nadaaniyan new song galatfehmi Out
X
‘नादानियां’ का गाना ‘गलतफहमी’ रिलीज
Galat Fehmi Song: करण जौहर की फिल्म ‘नादानियां’ का नया गाना 'गलतफमी' रिलीज हो गया है। गाने में इब्राहिम और खुशी कपूर की इमोशनल केमेस्ट्री लोगों की पसंद आ रही है।

Galat Fehmi Song Out: फिल्ममेकर करण जौहर की अपकमिंग रोमांटिक-ड्रामा फिल्म 'नादानियां' में इब्राहिम अली खान और खुशी कपूर एक साथ स्क्रीन पर नजर आने वाले हैं। फिल्म के गाने और फर्स्ट लुक में दोनों की केमेस्ट्री जबरदस्त देखने को मल रही है। पहले गाने 'इश्क में' के बाद, मेकर्स ने अब इस फिल्म का एक और गाना रिलीज कर दिया है, जिसके बोल 'गलतफहमी' हैं। ये एक इमोशनल सॉन्ग है जिसमें इब्राहिम और खुशी को हार्टब्रेक से झूझते हुए देखा जा सकता है।

'गलतफहमी' गाना रिलीज
सोमवार को सोनी म्यूजिक इंडिया प्रोडक्शन ने 'नादानियां' का इमोशनल गाना 'गलतफहमी' सोशल मीडिया पर रिलीज किया। वीडियो में इब्राहिम और खुशी हार्टब्रेक के बाद गम में एक-दूसरे नजरअंदाज तो कभी याद करते नजर आ रहे हैं। दोनों की केमेस्ट्री फैंस को पसंद आ रही है। दिल टूटने के सीक्वेंस के बाद गाने के अंत में दोनों एक दूसरे के करीब आते हैं।

ये भी पढ़ें- Nadaaniyan: 'नादानियां' से डेब्यू करेंगे इबाहिम, खुशी कपूर संग दिखेगी केमेस्ट्री, जानें कहां होगी रिलीज!

इस गाने को फेमस म्यूजिक कंपोजर सचिन-जिगर ने बनाया है। अमिताभ भट्टाचार्य ने गाने के लिरिक्स लिखे हैं, और तुषार जोशी, मधुबंती बागची और सचिन-जिगर ने इसमें अपनी आवाज दी है। गाना रिलीज होते ही अब तक इस 10 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं। फैंस को खुशी और इब्राहिम की जोड़ी पसंद आ रही है। तो किसी को गाने के बोल बेहद भा गए हैं।

'नादानियां' में नजर आएंगे ये सितारे
फिल्म नादानियां की बात करें तो, इब्राहिम इस फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं। नादानियां में मॉडर्न लव और रोमांस का नया रूप दिखेगा जिसमें आजकल के डिजिटल बातचीत के जरिए दो लोगों के बीच प्यार की मुश्किल भरी कहानी दिखाई जाएगी। नादानियां में खुशी, इब्राहिम के अलावा महिमा चौधरी, सुनील शेट्टी, दीया मिर्जा और जुगल हंसराज मुख्य भूमिकाओं में हैं। ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। फिलहाल इसकी रिलीज डेट अभी सामने नहीं आई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story