Logo
IC 814 The Kandahar Hijack Controversy: 'द कंधार हाईजैक' मामले में सरकार की फटकार के बाद नेटफ्लिक्स ने बयान जारी कर कहा कि सीरीज में आतंकी हाईजैकर्स के असली नामों को दिखाया जाएगा।

IC 814 The Kandahar Hijack Controversy: डायरेक्टर अनुभव सिन्हा की नेफ्लिक्स वेब सीरीज 'आईसी 814: द कंधार हाईजैक' पर तथ्यों के साथ छेड़छाड़ करने और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप लगे हैं जिसपर जबरदस्त बवाल मच गया है। इसके चलते सरकार ने नेटफ्लिक्स इंडया कंटेंट हेड को तलब किया था। ऐसे में नेटफ्लिक्स इंडिया ने सीरीज को लेकर बड़ा फैसला लिया है। सीरीज में हाईजैकर्स के नामों को लेकर हुए भारी बवाल के बाद अब उनके नाम और कोड नेम बदले जाएंगे।

Netflix ने जारी किया बयान
एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान नेटफ्लिक्स की कंटेंट हेड मोनिका शेरगिल और टीम द्वारा बयान जारी किया गया है। उन्होंने स्टेटमेंट में कहा- '1999 में इंडियन एयरलाइंस फ्लाइट 814 के अपहरण से अनजान दर्शकों के फायदे के लिए, सीरीज के ओपनिंग डिस्क्लेमर को अपडेट किया गया है। अब इसमें प्लेन हाइजैकर्स के असल नाम और असली कोड नामों को शामिल किया गया है। इस सीरीज में अब वही नाम हैं जो असल घटना में इस्तमाल किए गए थे। भारत में कहानी कहने की एक समृद्ध संस्कृति है और हम इन कहानियों और उनके ऑथेंटिक रिप्रेजेंटेशन को दर्शाने के लिए कमिटेड हैं।'

आतंकियों नामों को लेकर मचा बवाल
बता दें, वेब सीरीज 'आईसी 814: द कंधार हाईजैक' 29 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। रिलीज के बाद से ही मेकर्स पर फैक्ट्स के साथ छेड़छाड़ करने और हाईजैकर्स के लिए हिंदू नामों का उपयोग कर दुष्प्रचार करने का आरोप लग रहा है। इस सीरीज में प्लेन हाइजैकर्स एक दूसरे को कोड नेम- "शंकर" और "भोला" बोलते हुए देख गए। जिसपर कुछ दर्शकों ने एतराज जताते हुए आरोप लगाया है कि सीरीज में एक विशेष समुदाय से संबंधित आतंकवादियों के नाम छिपाने की कोशिश की गई है और हिंदू नामों का उपयोग किया है। 

इस बवाल के बाद सोशल मीडिया पर #BoycottNetflix और #BoycottBollywood जैसे हैशटैग ट्रेंड करने लगे हैं। जिसके बाद सोमवार को केंद्र सरकार की सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने नेटफ्लिक्स इंडिया कंटेंट हेड को नोटिस जारी किया था। 

5379487