Independence Day 2024: बॉलीवुड फिल्मों के वो दमदार डायलॉग जो भर देंगे आपके अंदर देशभक्ति का जोश, यहां देखिए

Independence Day 2024: 15 अगस्त, 2024 को भारत देश अपना 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। इस वक्त पूरा देश आजादी के जश्न में डूबा है। हमारे स्वतंत्रता सेनानी और शहीद जवानों के देश के प्रति समर्पण को याद करते हुए सभी देशवासी इस पल को गर्व से मनाते हैं।
ऐसे खुशी के पलों को और खूबसूरत बनाते है बॉलीवुड के देशभकित गाने और उनके फेमस डायलॉग। बॉलीवुड इंडस्ट्री ने लोगों को ऐसे कई गानों और फिल्मों के जरिए देशभक्त का अहसास कराया है। एक बार फिर इस जोश और जुनून की भावना को देशवासियों में भरने का मौका है। हम स्वतंत्रता दिवस पर आपको उन पसंदीदा बॉलीवुड फिल्मों के मशहूर डायलॉग बता रहे हैं, जिन्हें सुनते ही आपकी रगों में देशभक्ति का जोश भर जाएगा।
रंग दे बसंती:
अब भी जिसका खून ना खौला, खून नहीं वो पानी है... जो देश के काम ना आए, वो बेकार जवानी है

उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक-
ये हिंदुस्तान अब चुप नहीं बैठेगा, ये नया हिंदुस्तान है, ये घर में घुसेगा भी और मारेगा भी

गदर:
हमारा हिंदुस्तान जिंदाबाद था, जिंदाबाद है और जिंदाबाद रहेगा

द लेजेंड ऑफ भगत सिंह-
तुम नमक का हक अदा करो, मैं मिट्टी का हक अदा करता हूं

मां तुझे सलाम-
तुम दूध मांगोगे हम खीर देंगे, तुम कश्मीर मांगोगे हम चीर देंगे

बेबी
रिलीजन वाला जो कॉलम होता है, उसमें हम बोल्ड और कैपिटल में इंडियन लिखते हैं

राजी
वतन के आगे कुछ भी नहीं, खुद भी नहीं!

-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS