Logo
India's highest-paid singer: आजकल कई ऐसे सिंगर्स हैं जो एक गाने के लाखों-करोड़ों चार्ज करते हैं। लेकिन भारत का इकलौता ऐसा सिंगर है जो फुल टाइम गायकी भी नहीं करता, लेकिन वह अब तक का सबसे मंहगा सिंगर है।

Highest-paid Singer in India: जितना हीरो-हिरोइन, विलेन और कहानी किसी फिल्म की पहचान होती है, उतना ही उसे सफल बनाने में उसका संगीत एक अहम हिस्सा होता है। एक दौर था जब फिल्मों में गायकों को उनकी मेहनत के हिस्से का काफी कम पेमेंट मिलता था। लेकिन दिवंगत लता मंगेशकर ने 60 के दशक में बॉलीवुड में तब हलचल मचा दी थी जब उन्होंने फिल्मों में गीतकारों और संगीतकारों के समान गायकों के मेहनताने की मांग की थी। 

सबसे ज्यादा कमाई करने वाला सिंगर
गायक लोकप्रिय तो थे लेकिन उन्हें ज्यादा फीस नहीं मिलती थी। उस समय मोहम्मद रफी और मन्ना डे जैसे फेमस गायक हर गाने के 300 रुपए फीस लेते थे। लेकिन लता मंगेशकर के कड़े रुख से चीजें बदलीं और गायकों को भी उनके हक का ज्यादा भुगतान होने लगा। आज भारत में बड़े-बड़े गायक एक गाने के लिए लाखों रुपए चार्ज करते हैं। लेकिन इनमें से एक ऐसा गायक है जो एक गाने के करोड़ों रुपए कमाता है और वह भारत का सबसे ज्यादा कमाई करने वाला सिंगर भी है। खास बात ये है कि ये शख्स फुल टाइम सिंगर भी नहीं है। हम बात कर रहे हैं मशहूर सिंगर-म्यूजिशियन एआर रहमान की।

AR Rahman
AR Rahman

एक गाने के चार्ज करते हैं 3 करोड़ फीस 
एआर रहमान भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले इकलौते गायक हैं। म्यूजिक इंडस्ट्री के सूत्रों के अनुसार, एआर रहमान एक गाना गाने के लिए 3 करोड़ रुपए तक की फीस लेते हैं। यह भारत में किसी भी अन्य गायक द्वारा ली जाने वाली रकम से 12-15 गुना अधिक है। 

AR Rahman Instagram
 

सूत्रों के मुताबिक, रहमान अपने बनाए गए गानों में अधिकतर अपनी ही आवाज में गाते हैं, लेकिन जब भी वह किसी और के म्यूजिक को अपनी आवाज देते हैं, तो प्रोड्यूसर्स को उन्हें करोड़ों रुपयों का भुगतान करना होता है।

वहीं फुल टाइम सिंगर्स में से श्रेया घोषाल इकलौती भारत की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली गायिका हैं। 40 वर्षीया श्रेया घोषाल अपने रिकॉर्ड किए गए हर गाने के लिए 25 लाख रुपए चार्ज करती हैं। श्रेया के बाद तीसरे स्थान पर उनकी समकालीन गायिका सुनिधि चौहान हैं, जो हर गाने के 18-20 लाख रुपए लेती हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक अरिजीत सिंह भी इतनी ही रकम लेते हैं।

5379487