International Emmy Awards 2024: इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स के 52वें संस्करण का आयोजन 26 नवंबर को न्यूयॉर्क में हुआ। इस अवॉर्ड को भारतीय स्टैंडअप कॉमेडियन-एक्टर वीर दास ने होस्ट किया जो इतिहास में पहली बार किसी इंडियन ने इतने बड़े इंटरनेशनल अवॉर्ड्स सेरेमनी को होस्ट किया है। इसके अलावा भारत के लिए एक और गर्व का पल था जिसमें भारतीय वेब सीरीज 'द नाइट मैनेजर' को एमी अवॉर्ड्स में बेस्ट ड्रामा कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया था लेकिन ये सीरीज जीतने से चूक गई।
इस वेब सीरीज में अनिल कपूर, आदित्य रॉय कपूर और शोभिता धुलिपाला में लीड में थे। हालांकि ये सीरीज एमी अवॉर्ड्स नहीं जीत सकी। इस बार बेस्ट ड्रामा कैटेगरी में ड्रॉप ऑफ गॉड को एमी अवॉर्ड्स मिला है जो एक अमेरिकन-फ्रेंच और जापानी टेलीविजन सीरीज है। वहीं एमी अवॉर्ड्स कार्यक्रम में आदित्य रॉय कपूर और 'द नाइट मैनेजर' के डायरेक्टर संदीप मोदी शामिल हुए थे। आपको बता दें, 'द नाइट मैनेजर' इकलौती भारतीय सीरीज थी जिसे एमी अवॉर्ड्स में नॉमिनेशन मिला था।
The International Emmy® for Drama Series goes to “Les Gouttes de Dieu [Drops of God]” Produced by Legendary Entertainment / Les Productions Dynamic / 22H22 / Adline Entertainment / France Télévisions / Hulu Japan#iemmyWIN pic.twitter.com/ToOuYY3UAt
— International Emmy Awards (@iemmys) November 26, 2024
ये भी पढ़ें- अनिल कपूर की 'द नाइट मैनेजर' Emmy Awards 2024 में हुई नॉमिनेट: भारत की इकलौती सीरीज ने बनाई जगह
भारतीय वेब सीरीज 'द नाइट मैनेजर' की बात करें तो ये शो इसी नाम से बनी बिर्टिश सीरीज और जॉन ले कैरे के एक उपन्यास का रूपांतरण है। शो में आदित्य रॉय के अलावा अनिल कपूर, शोभिता धूलिपाला, तिलोत्तमा शोम, सास्वता चटर्जी और रवि बहल मुख्य भूमिका में हैं। सीरीज़ का निर्देशन संदीप और प्रियंका घोष ने किया है। इसके दो पार्ट्स आ चुके हैं और दोनों ही ऑडियंस को खूब पसंद आए थे। इस शो को आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं।