IPL 2025: रसेल के विकेट पर मायूस हुईं सुहाना खान, KKR की हार से उतर गया चेहरा, दिए ऐसे रिएक्शन

MI vs KKR: 31 मार्च को खेले गए आईपीएल मैच में मुंबई इंडियंस ने केकेआर को 8 विकेट से हरा दिया। इस दौरान केकेआर की हार से टीम की को-ओनर सुहाना खान के रिएक्शन वायरल हो रहे हैं।;

Update: 2025-04-01 12:33 GMT
IPL 2025: Suhana Khan gets Disappointed as MI beats KKR in Wankhede Stadium, Video
31 मार्च को खेले गए IPL मैच में मुंबई इंडियंस ने केकेआर को 8 विकट से हराया।
  • whatsapp icon

MI vs KKR IPL 2025: इस समय देशभर में आईपीएल का खुमार छाया हुआ है। 31 मार्च 2025 को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम मुंबई इंडियंस का दिलचस्प मैच खेला गया जहां अपनी टीम (केकेआर) को सपोर्ट करने सुहाना खान शामिल हुई थीं। हालांकि केकेआर को हारता देख शाहरुख खान की लाडली का चेहरा मायूस हो गया।

केकेआर की हार से मायूस हुईं सुहाना
स्टेडियम में मैच का लुत्फ उठाते-उठाते सुहाना खान का चेहरा तब उतर गया जब एक-एक कर उनकी टीम के विकेट गिर गए। ऐसे में सुहाना के रिएक्शन्स कैमरे में कैद हो गए जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हैं। पूरा मैच खत्म होने के बाद केकेआर की हार लेकर सुहाना मायूस होकर स्टेडियम से लौट आईं। 

दरअसल मैच के दौरान जब केकेआर अपनी जीत हासिल करने के लिए संघर्ष कर रही थी तब विस्फोटक बल्लेबाजी आंद्रे रसेल से केकेआर की ओर से धुंआधार प्रदर्शन की उम्मीद थी। लेकिन अश्विनी कुमार के हाथों उनके आउट होने से टीम की उम्मीदों को बड़ा झटका लग गया। वहीं रसेल के आउट होने पर केकेआर की को-ओनर सुहाना खान निराश हो गईं और उनके मायूस रिएक्शन सामने आए। उनके हाव-भाव में टेंशन और निराशा साफ झलक रही थी।

मुंबई इंडियंस ने केकेआर को 8 विकट से हरा दिया। वहीं केकेआर की हार के बाद सुहाना खान निराश होकर वानखेड़े स्टेडियम से लौटती नजर आईं। एग्जिट के दौरान उनके चेहरे पर साफ तौर से मायूसी झलक रही थी। 

 

Similar News