Bhumi Pednekar Brown Dress: मशहूर अभिनेत्री भूमि पेडनेकर अपनी बहन सामिक्षा पेडनेकर के साथ स्पॉट की गई हैं। दोनों बहनें एक-दूसरे से इतनी मिलती-जुलती हैं कि, पता ही नहीं चलता भूमि है या फिर सामिक्षा। ऐसा ही कुछ वक्त पहल हुआ, जब दोनों बहनें एक इवेंट से निकलते वक्त नजर आईं, लोगों को देखते ही समझ नहीं आया कि, आखिर उनकी बहन कहीं भूमि तो नहीं...
बता दें, भूमि को इस दौरान एक लंबे ब्राउन कलर की ड्रेस में देखा गया, जिसमें उन्होंने गोल्डन एक्सेसरीज के साथ अपने लुक को पूरा किया है। वहीं सामिक्षा एक नेवी ब्लू ड्रेस में बेहद सुंदर दिखाई दी हैं। दोनों बहनों ने मुस्कुराते हुए अपनी तस्वीर खीचवाई है।
दोनों स्टाइल के माममे में एक-जैसी लगीं
दरअसल, जैसे ही फैंस ने दोनों को एकसाथ देखा, वैसे ही दोनों का स्टाइल एक जैसा नजर आया है। यही वजह है कि, दोनों की तस्वीरें देखकर लोग भ्रमित हो जाते हैं कि, कौन भूमि है और कौन सामिक्षा। फैंस के लिए एक और खुशखबरी यह है कि, भूमि पेडनेकर जल्द ही नेटफ्लिक्स की नई फिल्म ''The Royals'' में नजर आने वाली हैं। यह एक मॉडर्न-डे इंडियन रॉयल रोमांटिक कॉमेडी है।
इसे भी पढ़े: Bhumi Pednekar in Red Carpet : भूमि पेडनेकर का ‘नागिनकोर’ स्टाइल सोशल मीडिया पर छाया, देखें अनोखी तस्वीरें
फिल्म की कहानी के बारे में जानिए
फिल्म की कहानी एक संघर्षरत शाही परिवार और एक तेजतर्रार, आत्मनिर्भर सीईओ के बीच एक बिजनेस डील से शुरू होती है, जो धीरे-धीरे रोमांस, कॉमेडी और ड्रामा से भरपूर एक सफर में बदल जाती है। फिल्म का टीजर दर्शकों को मोरपुर नामक एक भव्य, लेकिन जर्जर शहर की सैर कराता है, जहां एक प्यारा राजकुमार और एक महत्वाकांक्षी सीईओ मिलकर एक दिलचस्प कहानी को बढ़ाने की कोशिश करते हैं।
फैंस को फिल्म का है इंतजार
भूमि पेडनेकर के चाहने वाले इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हाालांकि अब तक इसकी रीलिज डेट का पता नहीं चल पाया, लेकिन जल्द ही इसके आने की खबर सामने आ जाएगी। साथ ही फैंस को उनके फैशन सेंस और बहन के साथ बॉन्डिंग को देखकर भी लगता है कि, ये दोनों की खूबसूरती से अपने रिश्ते को बनाई हुई हैं।