Jaat Day 1 Collection: सनी देओल की 'जाट' ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया गदर, सलमान की 'सिकंदर' को छोड़ा पीछे

Jaat Day 1 Collection: सनी देओल की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'जाट' गुरुवार 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई करती दिखाई दी। फिल्म ने रिलीज़ के पहले ही दिन सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' को पछाड़ दिया। दिलचस्प बात यह रही कि फिल्म की कमाई एडवांस बुकिंग के मुकाबले तीन गुना ज़्यादा रही। गोपीचंद मालिनेनी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सनी देओल और रणदीप हुड्डा अहम भूमिका में नजर आ रहे हैं।
सैक्निल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन यानी गुरुवार को 9 करोड़ 50 लाख का कलेक्शन किया। लेकिन पैन-इंडिया फिल्म के तौर पर 'जाट' की ओपनिंग उम्मीदों से थोड़ी कम रही। अगर बात करें सनी देओल की पिछली ब्लॉकबस्टर 'गदर 2' की, तो फिल्म ने 17.60 करोड़ एडवांस बुकिंग से ही कमाए थे।
ये भी पढ़ें- Jaat Movie Review: सनी देओल की 'जाट' सिनेमाघरों में रिलीज, जानें फर्स्ट डे फर्स्ट शो देख क्या बोले दर्शक
वहीं फिल्म ने हिंदी बेल्ट में 12.89% ऑक्यूपेंसी दर्ज की, जो 'सिकंदर' की तुलना में काफी बेहतर रही। गुरुवार को 'सिकंदर' की रिलीज का 12वां दिन था और फिल्म को 8.93% ऑक्यूपेंसी मिली।
Night Occupancy: Jaat Day 1: 18.47% (Hindi) (2D) #Jaat link:https://t.co/M5Y5F25G7X
— Sacnilk Entertainment (@SacnilkEntmt) April 10, 2025
Sikandar Day 12: 12.89% (Hindi) (2D) #Sikandar link:https://t.co/UXpWJxIDRk
Good Bad Ugly Day 1: 88.81%💥 (Tamil) (2D) #GoodBadUgly link:https://t.co/nXNilEEcUv
Jack Day 1: 24.95% (Telugu)…
दिल्ली में 'जाट' के सबसे ज़्यादा 1,442 शो हुए, उसके बाद मुंबई में 982 और अहमदाबाद में 666 शो आयोजित किए गए। हैरानी की बात यह रही कि चेन्नई में भले ही सिर्फ 15 शो हुए, लेकिन वहां ऑक्यूपेंसी सबसे ज़्यादा 28.50% रही, जिससे पता चलता है कि फिल्म को दक्षिण भारत में भी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।
क्या है फिल्म की कहानी?
गोपीचंद मालीनेनी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में आंध्रप्रदेश के एक गांव मोटूपल्ली की कहानी दिखाई गई है, जहां राणातुंगा नाम के एक खतरनाक माफिया का राज चलता है। जिसके खिलाफ एक पुलिस ऑफिसर सैयामी खेर आवाज उठाती है। फिल्म में जगपति बाबू सीबीआई ऑफिसर की भूमिका में नजर आ रहे हैं।
ये भी पढ़ें- Watch: बेटे सनी देओल की 'जाट' देख झूम उठे धर्मेंद्र; 89 की उम्र में ढोल की थाप पर किया जबरदस्त भांगड़ा
बता दें कि फिल्म में सनी देओल के अलावा रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर, राम्या कृष्णन और रेजिना कैसंड्रा जैसे कलाकार भी शामिल हैं।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS