Jaat Movie Review: सनी देओल की 'जाट' सिनेमाघरों में रिलीज, जानें फर्स्ट डे फर्स्ट शो देख क्या बोले दर्शक

Jaat Movie Review: सुपरस्टार सनी देओल की बहुप्रतीक्षित फिल्म जाट सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म को देख दर्शकों ने क्या कहा, आइए जानते हैं।;

By :  Desk
Update:2025-04-10 11:10 IST
सनी देओल की 'जाट' सिनेमाघरों में रिलीजJaat Movie Review: Sunny Deol, Randeep Hooda film Jaat release, know audience reviews
  • whatsapp icon

Jaat Movie Review: सुपरस्टार सनी देओल की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'जाट' गुरुवार 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म हिंदी के साथ-साथ तमिल और तेलुगु भाषा में भी रिलीज की गई है। यह एक एक्शन ड्रामा फिल्म है जो तमिल डायरेक्टर गोपीचंद मलिनेनी के निर्देशन में तैयार हुई है। फिल्म में रणदीप हुड्डा खलनायक 'रणतुंगा' के खतरनाक किरदार में नजर आ रहे हैं।

Full View

फिल्म का निर्माण मैत्री मूवी मेकर्स और पीपल मीडिया फैक्ट्री ने किया है। फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर दर्शकों की शानदार प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। बता दें कि सनी देओल इस फिल्म में 2 साल बाद नजर आ रहे हैं। इससे पहले अभिनेता को साल 2023 में आई फिल्म 'गदर 2' में देखा गया था।

फिल्म देख क्या बोले दर्शक
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक यूजर ने फिल्म के बारे में लिखा, "जाट का पहला भाग बेहतरीन है। BGM रोंगटे खड़े कर देने वाला है।" वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, "यह एक टिपिकल साउथ स्टाइल मसाला एक्शन फिल्म है, जिसमें डायरेक्शन कमाल का है।"

वहीं अन्य यूजर ने कहा, "फिल्म का पहला हाफ एक्शन और इमोशंस से भरा है, वहीं दूसरा हाफ रोमांच और बेहतरीन एक्शन से लबरेज है। यह भारतीय सिनेमा के सबसे शानदार एक्शन में से एक है।" एक और यूजर ने लिखा, "सनी देओल की अब तक की सबसे दमदार एक्शन फिल्मों में से एक। शुरुआती सीन से लेकर बीच का रोमांचक ट्विस्ट और सेकेंड हाफ का जबरदस्त एक्शन आपको रोमांचित कर देगा। इसे किसी भी कीमत पर मिस न करें।"

ये भी पढ़ें- Odela 2 Trailer: शिव भक्त बनकर गांव को बचाने आ रही हैं तमन्ना भाटिया, देखें 'ओडेला 2' का धांसू ट्रेलर

क्या है फिल्म की कहानी?
इस फिल्म की कहानी आंध्रप्रदेश के मोटूपल्ली गांव के इर्द-गिर्द घूमती है, जहां राणातुंगा नाम के एक खतरनाक माफिया का खौफ फैला हुआ है। फिल्म में ट्विस्ट तब आता है जब एक पुलिस ऑफिसर सैयामी खेर राणातुंगा के खिलाफ आवाज उठाती है। फिल्म में जगपति बाबू सीबीआई ऑफिस की भूमिका में नजर आ रहे हैं। बता दें कि फिल्म में सनी देओल के अलावा रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर, राम्या कृष्णन और रेजिना कैसंड्रा जैसे कलाकार भी शामिल हैं।

 

(काजल सोम)

Similar News