Logo
Zee Cine Awards 2025: अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज ने जी सिने अवार्ड्स में शिरकत करके सभी को चौंका दिया है। क्योंकि उन्होंने प्रिंसेस डायना की प्रसिद्ध 'रिवेंज ड्रेस' से प्रेरित होकर एक ब्लैक गाउन पहना है।

Zee Cine Awards 2025: अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) ने जी सिने अवार्ड्स (Zee Cine Awards 2025) में शिरकत करके सभी को चौंका दिया है। क्योंकि उन्होंने प्रिंसेस डायना की प्रसिद्ध 'रिवेंज ड्रेस' से प्रेरित होकर एक ब्लैक गाउन पहना है। जिसमें उनका आत्मविश्वास और स्टाइल दोनों बेहद खूबसूरत लग रहे हैं । उनके इस लुक ने क्लासिक और मॉडर्न ग्लैमर का बेहतरीन मिश्रण पेश किया है। 

प्रिंसेस डायना ने 'रिवेंज ड्रेस' क्यों पहनी थी 

प्रिंसेस डायना ने 'रिवेंज ड्रेस' को 1994 में हुए लंदन के एक समारोह पहनी थी। जिसे उन्होंने अपने पति प्रिंस चार्ल्स की बेवफाई की खबरों के बीच पहना था। यही वजह थी कि, इस ऑफ-शोल्डर ब्लैक ड्रेस ने उस वक्त इतिहास रच दिया था। जैकलीन ने भी इसी प्रतिष्ठित लुक को नए अंदाज में अपनाते हुए आधुनिक टच दिया और अपने स्टाइल से अलग पहचान दी।

जैकलीन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिखाया जलवा

जैकलीन फर्नांडीज ने अवॉर्ड शो की प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी अपने इस ग्लैमरस लुक को इंस्टाग्राम पर साझा किया, जिसे देख उनके फैन्स मंत्रमुग्ध हो गए। उनकी यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गईं और फैशन प्रेमियों के बीच चर्चा का विषय बन गईं। उनके लुक की तुलना प्रिंसेस डायना की ड्रेस से करते हुए फैन्स ने जमकर तारीफ की है। 

इसे भी पढ़े : बेबी तुम वाकई...: जैकलीन फर्नांडिस को ठग सुकेश ने जेल से फिर लिखा खत, बयां किए अपने जज्बात

क्यों खास है जैकलीन का यह लुक?

  • जैकलीन ने इस ब्लैक ड्रेस को बेहद ग्रेसफुल तरीके से कैरी किया, जिससे यह शाही और आधुनिक दोनों दिखाई दी है। 
  • उनका कम मेकअप और शानदार हेयरस्टाइल उनके पूरे लुक को परफेक्ट बना रहा है।
  • प्रिंसेस डायना की तरह जैकलीन का यह लुक भी आत्मविश्वास और पॉजिटिविटी की मिसाल बन गया है।

जैकलीन फर्नांडीज  (Jacqueline Fernandez) का यह स्टाइलिश लुक न केवल प्रिंसेस डायना की याद दिलाता है, बल्कि यह भी साबित करता है कि वे अपने फैशन सेंस के जरिए किसी भी प्रतिष्ठित लुक को नया आयाम दे सकती हैं। उनकी यह स्टाइलिंग बता रही है कि,  कैसे एक क्लासिक लुक को मॉडर्न तरीके से पहना जा सकता है। 

jindal steel jindal logo
5379487