Easter: जैकलीन फर्नांडीज संग Elon Musk की मां मेय मस्क ने किए सिद्धिविनायक मंदिर के दर्शन, देखें Photos

Maye Musk visits Siddhivinayak Temple: बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज ने ईस्टर के मौके पर सोमवार को मुंबई के प्रतिष्ठित सिद्धिविनायक मंदिर में दर्शन किए। इस पल को और भी खास उस शख्स ने बना दिया जिसकी शायद ही लोगों ने उम्मीद की हो। जैकलीन के साथ बप्पा का आशीर्वाद लेने के लिए विश्व के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क (Elon Musk) की मां मेय मस्क भी शामिल थीं।
मेय मस्क, जो पेशे से सुपरमॉडल, न्यूट्रिशनिस्ट, राइटर और टेक उद्यमी व टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क की मां हैं, उन्होंने ने सिद्धिविनायक मंदिर में दर्शन कर बप्पा का आशीर्वाद लिया। उनकी कई तस्वीरें इंटरनेट पर सामने आई हैं।

बुक लॉन्च के लिए भारत आईं मेय मस्क
दरअसल, मेय मस्क हाल ही में अपनी किताब ए वूमन मेक्स ए प्लान के हिंदी संस्करण के लॉन्च के लिए भारत आई हैं। इस दौरान ईस्टर के मौके पर उन्होंने जैकलीन फर्नांडिस के साथ मुंबई के प्रतिष्ठित मंदिर के दर्शन किए। एक्ट्रेस ने सुनहरे रंग का सूट पहना हुआ था और सिर पर दुपट्टा रखा था। वहीं मेय मस्क पीले रंग के प्रिंटेड सूट में नजर आ रही हैं। तस्वीरों में वे सिद्धिविनायक मंदिर में पूजा-अर्चना करते और पुजारी से आशीर्वाद लेते देखे जा सकते हैं।
ये भी पढ़ें- दिशा पाटनी के घर के नीचे मिली 8 माह की लावारिस बच्ची: एक्ट्रेस की बहन ने बचाई जान; खंडहर में फेंक गया था नशेड़ी

दर्शन के बाद जैकलीन ने एक मीडिया से बातचीत में कहा- "अपनी डीयर फ्रेंड मेय जो अपनी पुस्तक के विमोचन के लिए भारत आई हैं, उनके साथ मंदिर में आशीर्वाद लेना एक बहुत ही खूबसूरत अनुभव था। मेय की बुक एक महिला की फ्लेग्जीबिलिटी का प्रतीक है जिसने मुझे बहुत कुछ सिखाया है, खासकर यह कि उम्र सिर्फ एक संख्या है और इसे आपके सपनों और लक्ष्यों को परिभाषित नहीं करना चाहिए।"

बता दें, जैकलीन अपनी मां किम की मृत्यु के बाद पहली बार सार्वजनिक तौर पर दिखाई दी हैं। किम फर्नांडिस का 6 अप्रैल 2025 को मुंबई में निधन हो गया था।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS