Shikhar Pahariya: जान्हवी कपूर के BF पर ट्रोलर ने की जातिगत टिप्पणी; शिखर पहाड़िया ने खूब सुनाई खरी-खोटी

Shikhar Pahariya On Trolls: बॉलीवुड के स्टार किड्स हमेशा लाइमलाइट में रहते हैं। जान्हवी कपूर भी अपनी पर्सनल से लेकर प्रोफेशनल लाइफ तक खूब सुर्खियों में रहती हैं। वह अपने ओल्ड स्कूल प्यार शिखर पहाड़िया को डेट कर रही हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर जान्हवी के बॉयफ्रेंड पर एक यूजर ने भद्दी टिप्पणी की जिससे शिखर आग बबूला हो गए और उस यूजर की जमकर क्लास लगा दी।
शिखर पहाड़िया पर ट्रोलर ने की टिप्पणी
हाल ही में शिखर पहाड़िया ने एक ट्रोलर को आड़े हाथों लिया जिसने उनकी एक पुरानी पोस्ट पर उनकी जाति को लेकर टिप्पणी की थी। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर ट्रोलर को फटकार लगाते हुए रूखे अंदाज में जवाब दिया। दरअसल शिखर ने दिवाली 2024 पर इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया था जिसमें वह जान्हवी और कुछ पेट डॉग्स के साथ पोज दे रहे हैं।
शिखर के इस पोस्ट पर एक ट्रोलर ने लिखा- 'पर तू तो दलित है'। ये कमेंट देख शिखर पहाड़िया रुके नहीं और इसका स्क्रीनशॉट लेकर इंस्टा स्टोरी पर शेयर कर लिखा- "यह सचमुच बहुत घटिया है कि 2025 के युग में भी आप जैसे लोग ऐसे छोटी और पिछड़ी मानसिकता वाले होंगे। दिवाली रोशनी, प्रगति और एकता का त्योहार है- ऐसी अवधारणाएं जो स्पष्ट रूप से आपकी सीमित बुद्धि से परे हैं।"

उन्होंने आगे लिखा- "भारत की ताकत हमेशा इसकी विविधता और समावेशिता में रही है, जिसे आप स्पष्ट रूप से समझने में नाकाम रहे हैं। शायद अज्ञानता फैलाने के बजाय, आपको खुद को शिक्षित करने पर फोकस करना चाहिए... क्योंकि फिलहाल यहां जो एकमात्र चीज़ जो वास्तव में 'अछूत' है, वह है आपकी सोच का स्तर।"
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS