Jasleen Royal: 'हीरिए' सिंगर जसलीन रॉयल ने गुरु रंधावा के खिलाफ दायर किया मुकदमा, जानें क्या है मामला

Jasleen Royal-Guru Randhawa: 'हीरिए' गाने से पॉपुलर हुईं सिंगर जसलीन रॉयल ने देश की बड़ी म्यूजिक कंपनी टी-सीरीज के खिलाफ एक शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने टी-सीरीज, पंजाबी सिंगर-कंपोजर गुरु रंधावा और गीतकार राज रनजोध के खिलाफ लीगल एक्शन लिया है। मामला म्यूजिक कॉपीराइट को लेकर है और ये शिकायत बॉम्बे हाई कोर्ट में दर्ज की गई है। क्या है पूरा मामला, जानिए।
ये है मामला
जसलीन रॉयल ने अपने गाने के कॉपीराइट उल्लंघन मामले को लेकर टी-सीरीज़, राज रांजोध और गुरु रंधावा के खिलाफ मुकदमा किया है। सिंगर ने शिकायत की है कि उनकी परमिशन के बिना कलाकारों ने उनके गाने का इस्तमाल किया है। यह आरोप 'ऑल राइट' गाने से संबंधित है जो "जी थिंग" एलबम का एक गाना है। जसलीन रॉयल ने गुरु रंधावा पर आरोप लगाया है कि उन्होंने अपने गाने में उनके 'ऑल राइट' के म्यूजिक का इस्तेमाल किया है जो उनके परमिशन के बिना लिया गया है।
ये भी पढ़ें- WATCH: मां नीतू के साथ रणबीर कपूर ने किया गणपति विसर्जन, हाथों में बप्पा की मूर्ति लिए लगाए जयकारे
बिना परमिशन के इस्तमाल किया गाना
सिंगर जसलीन ने अपने स्टेटमेंट में बताया है कि 2022 में उन्होंने अजय देवगन की फिल्म 'रनवे 34' के प्रमोशनल इवेंट के लिए कुछ म्यूजिक कंपोजिशन तैयार किया था। उस दौरान उन्होंने इस कंपोजिशन की डीटेल्स गीतकार राज रंजोध को ऑडियो-वीडियो कॉल और मैसेज के जरिए शेयर की थी। लेकिन बाद में इस कंपोजिशन के बना एक गाना रिलीज किया गया जिसमें गुरु रंधावा की आवाज है और इस गाने को टी-सीरीज ने प्रोड्यूस किया है। इसको लेकर सिंगर ने तीनों के खिलाफ मुकदमा दायर किया है।
नहीं दिया क्रेडिट
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के हवाले से कहा गया है कि दिसंबर 2023 में जसलीन को इस गाने 'ऑल राइट' का पता चला था जिसमें गुरु रंधावा की आवाज है और इसके गीतकार राज रनजोध हैं। जब उन्हें पता चला कि ये म्यूजिक उनका ही है तो उन्होंने सोचा कि उन्हें क्रेडिट दिया जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS