'मैं देख नहीं पा रही': लेंस लगाते ही जैस्मिन भसीन की आंखें हुईं खराब, दिखना हुआ बंद; बताया अपना पूरा हाल

Jasmin Bhasin: टीवी एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। एक्ट्रेस की आंखों की कॉर्निया डैमेज हो गई है। जिसकी वजह से उन्हें दिखना बंद हो गया है। दरअसल, ये सारी दिक्कतें जैसमीन के आंखों में लेंस लगाने के बाद हुईं। इसके बाद डॉक्टर ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है और उनकी दोनों आंखों पर पट्टी बांध दी है।
लेंस लगाते ही जैस्मिन भसीन की आंखें हुईं खराब
ऐसे में अब उन्होंने ईटाइम्स को इस घटना के बारे में बात करते हुए जानकारी दी। एक्ट्रेस ने बताया कि ''वो 17 जुलाई को एक इवेंट में शामिल होने के लिए दिल्ली गई थीं। इस इवेंट के लिए उन्होंने अपनी आंखों में लेंस लगाया था, जिसकी वजह से उन्हें ये परेशानी हो गई। पहले उनकी आंखों में जलन हुआ और फिर वह दर्द से तड़पने लगीं। फिर कुछ देर बाद उन्हें दिखाई देना बंद हो गया।''
दर्द होने के बावजूद इवेंट अटेंड किया
जैस्मिन भसीन मीडिया से बात करते हुए आगे बताया कि ''इतना दर्द होने के बावजूद मैंने चश्मा पहनकर अपना वर्क कमिटमेंट पूरा किया। लेकिन जब दर्द बर्दाश्त नहीं हुआ, तो मैंने डॉक्टर के पास जाने का फैसला किया। तब मुझे पता चला कि लेंस पहनने की वजह से मेरी आंखों की कॉर्निया डैमेज हुई है और उन्होंने मेरी आंखों पर पट्टी बांध दी तो उसी दिन मैं मुंबई वापस गई और फिर यहां आकर मैने अपना इलाज कराया।''
मैं जल्द ठीक होकर वापस काम पर लौटूंगी
उन्होंने अपना हाल बताते हुए आगे कहा कि फिलहाल मेरी आंखों पर पट्टी बंधी हुई है लेकिन अभी भी मुझे दर्द में आराम नहीं मिल पाया है। डॉक्टर्स ने मुझे बोला है कि मैं अगले 4-5 दिन में ठीक हो जाऊंगी। तब तक मुझे अपनी आंखों का खास ख्याल रखना होगा। ये मेरे लिए काफी मुश्किल है, क्योंकि मैं देख नहीं पा रही हूं और दर्द की वजह से मुझे सोने में भी बहुत तकलीफ हो रही है। हालांकि, मुझे उम्मीद है कि मैं जल्द ठीक होकर काम पर वापस लौटूंगी।'
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS