Logo
Jhanak Spoiler: झनक सीरियल में नया मोड़ देखने को मिल रहा है। आगामी एपिसोड में आदित्य घर में पुलिस लेकर पहुंचेगा। झनक के फोन से भेजे गए मैसेज के पुलिस घरवालों का फिंगरप्रिंट लेगी।

Jhanak Spoiler: टीवी शो 'झनक' में लगातार नया मोड़ आ रहा है। अब तक आपने देखा कि आदित्य को झनक के फोन से मैसेज आते हैं कि वह उससे शादी करना चाहती है। लेकिन झनक सबके सामने कहती है कि ऐसा कुछ भी नहीं है और ये मैसेज उसने नहीं भेजे। इसके बाद अनिरुद्ध और आदित्य कपूर दोनों मिलकर फैसला लेते हैं कि वे झनक को बेकसूर साबित करके रहेंगे और ऐसे में वो पुलिस को बुलाने का फैसला लेते हैं।

आदित्य घर में बुलाएगा पुलिस
अनिरुद्ध अपने घर पहुंचता है और आदित्य पुलिस स्टेशन जाता है। अनिरुद्ध घरवालों को बताता है कि झनक के फोन से आए एक मैसेज पर ही आदित्य मुंबई से यहां आ गया। यहां आकर उसने पूरी तैयार की और आप लोगों को बुलाया और सरप्राइज दिया.. लेकिन यहां जो कुछ भी हुआ वो तो सबको मालुम है। 

अब आदित्य कपूर सबकुछ सच पता लगाना चाहता है और दोषी को सजा दिलाना चाहता है इसलिए वह पुलिस स्टेश जाता है। अनिरुद्ध घरवालों को बताता है कि आदित्य जल्द पुलिस के साथ घर पहुंचेगा और पुलिस घरवालों के फिंगरप्रिंट लेगी। तभी अनिरुद्ध के पिता कहते हैं कि अगर किसी ने फिंगरप्रिंट नहीं दिए तो क्या होगा। तब वह कहता है कि उसे तो पुलिस देख लेगी क्योंकि कानूनी कार्रवाई के बीच कोई आएगा तो वो उसकी गलती होगी। अनिरुद्ध कहता है कि सभी को फिंगरप्रिंट देना ही होगा, और अगर किसी की गलती होगी तो उसे झनक से माफी मांगनी होगी।

बिपाशा की हरकत से सब हो जाएंगे हैरान
इसी बीच आदित्य पुलिस को लेकर घर पहुंच जाता है। सभी अपना-अपना फिंगरप्रिंट देते हैं लेकिन बिपाशा अपना फिंगरप्रिंट नहीं देती और मोबाइल फोन भी उसके ही हाथ में था। पुलिस को बिपाशा पर शक जाएगा। खबरों की मानें तो आग पता चलेगा कि बिपाशा ने ही झनक के फोन से आदित्य को मेसेज भेजे थे। अब देखना दिलचस्प होगा कि आगे आदित्य क्या कदम उठाएगा। आगामी एपिसोड में अनिरुद्ध झनक के साथ रहने का फैसला करेगा। 

उधर अर्शी बड़ी खुबर सुनाएगी। लंबे समय बाद अनिरुद्ध और झनक का महामिलन होगा। दोनों मैं एगर कहूं गाने पर रोमांटिक डांस करेंगे। तभी बीच में अर्शी आती है और बताती है कि वह अनिरुद्ध के बच्चे की मां बनने वाली है। अब आगे शो में जबरदस्त मोड़ आने वाला है। 

5379487