Logo
टीवी सीरियल में 'झनक' के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि सच्चाई जानने के बाद अनिरुद्ध झनक को अपने साथ रहने के लिए बोलेगा। लेकिन झनक उसके साथ रहने से मना कर देगी और उसे अर्शी के साथ अपना जीवन जीने को कहेगी।

Jhanak Spoiler 17 Nov: टीवी सीरियल में 'झनक' में इन दिनों भयंकर ड्रामा चल रहा है। इस बीच आपने बीते एपिसोड में देखा होगा कि विनायक और सृष्टि धूमधाम से अपनी शादी की सालगिरह मनाते हैं। इस दौरान अनिरुद्ध झनक के कहने पर गाना भी गाता है। लेकिन अपकमिंग ट्विस्ट में विनायक सबके सामने सृष्टि के सच से पर्दा उठा देगा और सबको बता देगा कि सृष्टि की बेटी अर्शी ही नहीं बल्कि, उसकी एक और बेटी है और वो झनक है। इतना ही नहीं, वो ये बताएगा कि नूतन ही झनक है। 

सृष्टि को खरीखोटी सुनाएगी झनक
शो के अपकमिंग एपिसोड में देखेंगे कि सृष्टि अपनी सच्चाई सुनते ही भड़क जाएगी। वह सबके सामने बृजभूषण और झनक को तबाह करने की धमकी देगी। झनक भी उसे खूब खरीखोटी सुनाएगी। वहीं अनिरुद्ध झनक की सच्चाई जानकर उसे गले लगा लेगा और इस दैरान झनक भी काफी इमोशनल हो जाएगी। दूसकी तरफ, अर्शी ये सब देखकर बुरी तरह रोने लगेगी। वह अनिरुद्ध के पास जाएगी और उससे कहेगी कि "फर्क नहीं पड़ता कौन सृष्टि मुखर्जी है और कौन है झनक? मैं तुम्हारी पत्नी हूं।

इसके आगे बोलेगी कि झनक मौत के मुंह से वापस आ गई है इसका मतलब ये नहीं है कि ये हम दोनों के बीच में आ जाएगी। अर्शी झनक से भी कहेगी कि उसे जो भी करना वह उसकी मां के साथ कर सकती है।"

झनक को साथ रहने को बोलेगा अनिरुद्ध
इसके साथ ही आप आगे देखेंगे कि अर्शी अनिरुद्ध से आगे कहेगी कि वो उसे छोड़कर ना जाए। लेकिन अनिरुद्ध साफ बोल देगा कि उसे अब उसके साथ नहीं रहना है। इसके बाद अनिरुद्ध झनक के पास जाएगा और उसे अपने साथ रहने के बोलेगा। हालांकि, झनक अनिरुद्ध से कहेगी कि वो उसके साथ नहीं रहना चाहती और उसे अर्शी के साथ अपना जीवन जीना चाहिए।  

mp Ad jindal steel jindal logo
5379487