New Movie: आमिर खान के बेट संग जमेगी श्रीदेवी की बेटी की जोड़ी! खुशी कपूर-जुनैद की फिल्म इस दिन होगी रिलीज

Khushi kapoor-Junaid movie: श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर और जुनैद खान की फिल्म का अनाउंसमेंट हुआ है। मेकर्स ने खुशी-जुनैद की फिल्म की रिलीज डेट भी ऐलान कर दी है। दोनों पहली बार स्क्रीन पर साथ नजर आएंगे।;

Update:2024-09-17 15:38 IST
Khushi Kapoor-Junaid KhanKhushi Kapoor-Junaid Khan Movie
  • whatsapp icon

Khushi-Junaid movie update: पिछले कुछ सालों में कई बॉलीवुड स्टार किड्स ने इंडस्ट्री में डेब्यू किया है, तो किसी ने अपनी अलग पहचान बना ली है। हाल ही में आमिर खान के बड़े बेटे जुनैद खान की डेब्यू फिल्म 'महाराज' (2024) रिलीज हुई थी जिसे दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिला है। इसी बीच उनकी एक और फिल्म धमाल मचाने को तैयार है।

खुशी कपूर-जुनैद की फिल्म का अनाउंसमेंट
लंबे समय से दिवंगत श्रीदेवी और बोनी कपूर की छोटी बेटी खुशी कपूर का सिल्वर स्क्रीन पर डेब्यू को लेकर लेकर चर्चाएं हैं। खुशी कपूर पहली बार जोया अख्तर की फिल्म द आर्चीज में नजर आई थीं जो उनकी डेब्यू फिल्म थी। अब एक बार फिर वह सिल्वर स्क्रीन पर नजर आने वाली हैं और इस बार उनकी जोड़ी आमिर खान के बेटे जुनैद खान के साथ दिखाई देगी।

फिल्म का टाइटल नहीं हुआ रिवील
जुनैद और खुशी पहली बार एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म में नजर आने वाले हैं। मेकर्स ने इस फिल्म का एक पोस्टर शेयर करते हुए इसकी रिलीज डेट से पर्दा उठाया है। फिलहाल इस फिल्म का टाइटल अभी रिवील नहीं किया गया है लेकिन मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट बताई है। पोस्टर में एक लड़का-लड़की की आकृति है जो सेल्फी लेते दिख रहे हैं। पोस्टर पर लिखा है 'पसंद, प्यार और इस बीच सबकुछ.. कहानी थिएटर्स में आपके सामने लेकर आ रहे हैं'। बता दें ये फिल्म 7 फरवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

ये भी पढ़ें- Salman Khan: अपने नाम पर हो रहे फ्रॉड से बौखलाए सलमान खान, फेक न्यूज फैलने पर जारी किया Notice

इस अनामित फिल्म का निर्देशन अद्वैत चंदन ने किया है। वहीं अनुराग कश्यप की फैंटम प्रोडक्शंस इसे प्रोड्यूस कर रही है। अब इस अनटाइटल्ड फिल्म की कास्टिंग सामने आने के बाद फैंस तरह-तरह के रिएक्शंस दे रहे हैं। किसी को इसकी कास्टिंग पसंद नहीं आ रही है, तो कोई फिल्म के लिए एक्साइटेड है।

Similar News