Nysa Devgan: अजय देवगन की बेटी नीसा बनेंगी एक्ट्रेस? मां काजोल ने पहली बार बताया सच

Kajol breaks silence on rumours of daughter Nysa devgan bollywood debut
X
बेटी नीसा देवगन के साथ काजोल
Nysa Devgan: पॉपुलर कपल काजोल और अजय देवगन की बेटी नीसा भी बॉलीवुड में डेब्यू करने की तैयारी कर रही हैं? इस सवाल पर काजोल ने पहली बार चुप्पी तोड़ी है।

Nysa Devgan: बॉलीवुड में फिल्मी सितारों से भरा परिवार तेजी से पॉपलुर हो रहा है। इसमें ज़्यादातर स्टार किड्स सुर्खियों में रहते हैं। श्रीदेवी की बेटी खुशी और जान्हवी कपूर से लेकर सैफ अली खान के बेटे-बेटी इब्राहिम-सारा और रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी तक, बॉलीवुड के सबसे चमकते सितारों की नई पीढ़ी अपने स्टाइल में आगे बढ़ रही है।

अब एक और नया नाम लोगों की जिज्ञासा जगा रहा है, जो है- नीसा देवगन। अजय देवगन और काजोल की बेटी नीसा देवगन भी अक्सर लाइमलाइट में बनी रहती हैं। ऐसे में क्या पॉपुलर कपल की बेटी नीसा भी बॉलीवुड में डेब्यू करने की तैयारी कर रही हैं? इस सवाल पर काजोल ने पहली बार चुप्पी तोड़ी है।

नीसा के बॉलीवुड डेब्यू पर काजोल ने दिया जवाब
हाल ही में एक मीडिया से बातचीत में काजोल ने अपनी बेटी के फिल्मों में आने संभावित करियर के बारे में खुलासा किया है। जब उनसे पूछा गया कि क्या नीसा अपने माता-पिता के नक्शेकदम पर चलने की प्लानिंग कर रही हैं, इसपर काजोल ने अफवाहों को तुरंत खारिज करते हुए कहा, "बिलकुल नहीं... नहीं, वो 22 साल की होने वाली हैं। अभी मुझे लगता है कि उसने अपना मन बना लिया है कि वो अभी नहीं आने वाली है।"

ये भी पढ़ें- युजवेन्द्र चहल के लिए RJ महवश ने बयां किया प्यार: धनश्री से तलाक के बाद फैंस बोले- 'भाभी 2 मिल गई'

इससे साफ हो गया है कि नीसा देवगन को फिलहाल फिल्मी करियर बनाने में कोई दिलचस्पी नहीं है। लेकिन स्टारकिड होने की वजह से लाइमलाइट में आने के बाद उनके चर्चे बने रहते हैं। चाहे वह बॉलीवुड में अपना करियर बनाने का फैसला करें या इसके बाहर अपना रास्ता चुनें, उनकी हर गतिविधियों पर लोगों की नज़र बनी रहती है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story