कंगना रनौत-जावेद अख्तर के बीच हुई सुलह: 5 साल बाद खत्म हुआ मानहानि का केस; दोनों ने साथ में खिंचवाई तस्वीर

Kangana Ranaut-Javed Akhtar: अभिनेत्री-सांसद कंगना रनौत और फिल्म राइटर जावेद अख्तर के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। जावेद अख्तर और कंगना ने एक-दूसरे पर मानहानि का केस ठोका था जो पिछले पांच सालों से कोर्ट में चल रहा था। लेकिन अब दोनों के बीच सुलह हो गई है। 5 साल की कानूनी लड़ाई के बाद कंगना रनौत और जावेद ने आपसी सहमति से मुकदमा खत्म कर लिया है। इतना ही नहीं सुलह के बाद कंगना ने जावेद अख्तर के साथ तस्वीर भी शेयर की है।
कंगना ने शेयर की जावेद अख्तर संग तस्वीर
कंगना रनौत ने शुक्रवार को इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर की जिसमें वह जावेद अख्तर के साथ कोर्ट में कअंदर खड़ी हैं। दोनों तस्वीर में मुस्कुरा रहे हैं। फोटो के साथ कैप्शन में कंगना ने लिखा- 'आज मैंने और जावेद जी ने मध्यस्थता के माध्यम से कानूनी मानहानि केस में सुलह कर ली है। मध्यस्थता के दौरान जावेद जी बहुत दयालु और शालीन रहे... और उन्होंने मेरी अगली डायरेक्टोरियल फिल्म के लिए गाने लिखने के लिए भी सहमति जता दी है।'
ये भी पढ़ें- Kiara Advani Pregnancy: मां बनने वाली हैं कियारा आडवाणी, पति सिद्धार्थ मल्होत्रा संग शेयर की प्रेग्नेंसी की न्यूज

क्या है मामला?
बता दें, कंगना और जावेद अख्तर के बीच कानूनी जंग की शुरुआत 2020 में हुई थी। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद कंगना ने एक न्यूज चैनल को दिए गए इंटरव्यू में कई बातें कही थीं। अन्य बयानों के बीच, कंगना ने दावा किया था कि अख्तर ने उन्हें को-स्टार और एक्स बॉयफ्रेंड ऋतिक रोशन से माफी मांगने के लिए कहा था।
दरअसल कंगना ने साल 2016 में ऋतिक के साथ रिलेशनशिप में होने और रिश्ता खत्म होने पर सार्वजनिक तौर पर कई संगीन आरोप लगाए थे। कंगना ने एक इंटरव्यू में बताया था कि ऋतिक के साथ विवाद के बाद जावेद अख्तर ने उन्हें अपने घर पर बुलाया और ऋतिक से माफी मांगने को कहा था।
कंगना ने खुलासा किया कि जावेद ने उनसे कहा कि ऋतिक का परिवार बहुत पारफुल है, अगर वह माफी नहीं मांगेंगी तो सुसाइड करने तक की नौबत आ सकती है। इस मामले में कंगना ने करण जौहर, जावेद अख्तर और महेश भट्ट जैसी बड़ी हस्तियों को बॉलीवुड की सुसाइड गैंग करार दिया था।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS