Aryan Khan Debut: 2025 में बॉलीवुड डेब्यू करेंगे शाहरुख खान बेटे आर्यन, स्टार किड के लिए कंगना रनौत ने कही बड़ी बात!

Aryan Khan Debut: शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान 2025 में बॉलीवुड इंडस्ट्री में डेब्यू करेंगे। एक्टर ने बेटे के डायरेक्टोरियल डेब्यू की अनाउंसमेंट की है। वहीं स्टार किड्स को निशाने पर रखने वाली कंगना रनौत ने इसपर रिएक्ट किया है।;

Update: 2024-11-20 08:46 GMT
Aaryan Khan Debut
आर्यन खान साल 2025 में बॉलीवुड डेब्यू करेंगे।
  • whatsapp icon

Aryan Khan Debut in Bollywood: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान इंडस्ट्री में कदम रखने जा रहे हैं। शाहरुख ने 19 नवंबर को आर्यन के बॉलीवुड डेब्यू का अनाउंसमेंट किया है। आर्यन खान किसी एक्टर की तरह नहीं बल्कि बतौर डायरेक्टर इंडस्ट्री में डेब्यू करेंगे। जहां एक ओर फिल्मी जगत के कई सितारे शाहरुख और उनके बेटे को ढेर सारी बधाइयां दे रहे हैं वहीं स्टार किड्स को निशाने पर रखने वाली एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी इसपर रिएक्शन दिया है।

कंगना ने आर्यन के लिए लिखा पोस्ट
बता दें, आर्यन खान ने नेटफ्लिक्स के लिए एक वेब सीरीज का डायरेक्शन किया है साल 2025 में आएगी और इसी से उनका इंडस्ट्री में डेब्यू होगा। वहीं निर्देशक के रूप में शुरुआत करने जा रहे आर्यन को लेकर एक्ट्रेस-सांसद कंगना ने पहली बार उनकी तारीफ की है। यूं तो कंगना को बॉलीवुड स्टार किड्स जरा भी नहीं भाते, लेकिन शाहरुख खान के बेटे डेब्यू के लिए उनके सुर कुछ बदल गए हैं।

ये भी पढ़ें- Aryan Khan: दिल्ली के जिस फ्लैट में रहते थे शाहरख खान और गौरी, उसी को बेटे आर्यन ने खरीदा, करोड़ों की है प्रॉपर्टी

आर्यन खान का किया स्वागत 
एक्ट्रेस ने आर्यन का इंडस्ट्री में स्‍वागत करते हुए इंस्टाग्राम पर एक पोस्‍ट लिखा है जिसमें उन्होंने जमकर तारीफें की हैं। उन्होंने लिखा- "ये बहुत अच्छी बात है कि फि‍ल्मी बैकग्राउंड से आने वाले बच्चे सिर्फ मेकअप करने, वजन घटाने, सजने-संवरने और खुद को अभिनेता समझने की चाहत से आगे बढ़ रहे हैं।" 

Kangana Ranaut Instagram Story

कंगना ने आगे लिखा- 'हमें सामूहिक रूप से भारतीय सिनेमा के मानकों को और ऊपर उठाना होगा। जिनके पास संसाधन हैं वे अक्सर आसान रास्ते चुनते हैं। हमें कैमरों के पीछे ज्‍यादा लोगों की जरूरत है। ये अच्छी बात है कि आर्यन उस रास्ते पर आ रहे हैं जिसे कम लोग चुनते हैं। एक राइटर और फि‍ल्ममेकर के रूप में उनके डेब्यू का बेसब्री से इंतजार है।'

2025 में आएगी आर्यन की सीरीज
आर्यन खान के डायरेक्टोरियल डेब्यू की बात करें तो उनकी नेटफ्लिक्स की सीरीज 2025 में रिलीज होगी। शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट और नेटफ्लिक्स ने मिलकर बनाया है। इसका निर्माण गौरी खान ने किया है। फिलहाल इस प्रोजेक्ट के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन 2025 में इसके बारे में मेकर्स जल्द खुलासा करेंगे। 
 

Similar News