Kangana Ranaut: कंगना रनौत की नानी का निधन, एक्ट्रेस ने तस्वीरों के साथ लिखा भावुक पोस्ट

Kangana Ranaut nani Indrani Thakur passes away, actress pens emotional note
X
Kangana Ranaut Nani passes away
Kangana Ranaut Nani death: अभिनेत्री व सांसद कंगना रनौत के घर दुखद घड़ी आई है। उनकी नानी इंद्राणी ठाकुर का निधन हो गया है। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपनी नानी संग कई तस्वीरें शेयर कर गहरा शोक जताया है।

Kangana Ranaut Nani Passed Away: बॉलीवुड एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद कंगना रनौत के घर से दुखद खबर आई है। एक्ट्रेस की नानी इंद्राणी ठाकुर का निधन हो गया है। उनकी नानी ने शुक्रवार (8 नवंबर) को दुनिया को अलविदा कह दिया। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपनी नानी के देहांत की सूचना दी है। उन्होंने बताया कि उनकी नानी को कुछ दिन पहले ब्रेन स्टोर आया था जिसके बाद वह बेड रेस्ट पर थीं और हालत नाजुक थी।

कंगना ने अपनी नानी संग तस्वीरें कीं शेयर
कंगना रनौत ने नानी के निधन पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने एक के बाद एक पोस्ट शेयर कर नानी के जाने का दर्द बयां किया है। उनके सोशल मीडिया पोस्ट देख अब फैंस भी भावुक हो गए हैं। एक्ट्रेस ने अपनी नानी संग बिताए कुछ पहलों की तस्वीरें पोस्ट की हैं।

Kangana

उन्होंने पोस्ट में लिखा, "मेरी नानी एक बेहतरीन महिला थीं, उनके 5 बच्चे थे, नाना जी की कमाई कुछ ज्यादा नहीं थी, लेकिन फिर भी उन्होंने अपने सभी बच्चों को बेहतर जगहों पर शिक्षा दी और उन्होंने हमेशा इस बात पर जोर दिया कि उनकी बेटियां शादी के बाद भी काम करें और अपना बेहतर करियर चुनें। उनके बच्चों को सरकारी नौकरी भी मिली, जो उस समय में मिलना काफी मुश्किल हुआ करती थी। उनके सभी बच्चे नौकरी करते हैं और उन्हें अपने सभी बच्चों पर बहुत गर्व था।"

Kangana ranaut

उन्होंगे आगे लिखा- वह 5 फुट 8 इंच हाइट की महिला थीं जो एक पहाड़ी महिला होने के लिए बड़ी बात थी। उनके जीन्स की वजह से मुझे अच्छी हाइट, स्वास्थ्य और मेटाबॉलिज्म मिला है। वह एक तंदरुस्त महिला थीं जिनकी उम्र 100 साल से भी ऊपर थी।

Kangana ranaut instagram story
Kangana ranaut instagram story
Kangana ranaut Nani death

दो दिन पहले जब वह अपने कमरे की साफ-सफाई कर रही थीं तब उन्हें अचानक ब्रेन स्ट्रोक आ गया जिसकी वजह से वह बिस्तर पर आ गईं। उन्हें पीड़ा में देखना बहुत कठिन था। उन्होंने अपनी जिंदगी बेहतरीन तरीके से जी है और व हमारे लिए एक प्रेरणा है। उन्हें हम हमेशा अपने DNA और यादों में संजोय रखेंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story