Logo
Kangana Ranaut: कंगना रनौत ने हाल ही में अपना मुंबई के पाली हिल वाला बंगला 32 करोड़ रुपए में बेचा है। ये वही प्रॉपर्टी है, जिस पर 2020 में BMC ने तोड़फोड़ की थी।

Kangana Ranaut: बॉलीवुड एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद कंगना रनौत इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'इमरजेंसी' को लेकर सुर्खियों में है। इस बीच एक्ट्रेस ने अपना मुंबई के पाली हिल वाला बंगला 32 करोड़ रुपए में बेच दिया है और ये वही प्रॉपर्टी है, जिस पर 2020 में BMC ने तोड़फोड़ की थी।  

करोड़ों के मुनाफे में कंगना ने बेची प्रॉपर्टी
रजिस्ट्रेशन डॉक्यूमेंट्स से मिली जानकारी के अनुसार, इस प्रॉपर्टी को हैदराबाद की एक कंपनी ने खरीदा है। कंगना ने सितंबर 2017 में 20.7 करोड़ रुपए में इस बंगले को खरीदा था। उन्होंने दिसंबर 2022 में प्रॉपर्टी के बदले आईसीआईसीआई बैंक से 27 करोड़ रुपये का लोन भी लिया था और अब अब उसे 32 करोड़ रुपए में बेच दिया है। एक्ट्रेस ने इस बंगले का इस्तेमाल अपने प्रोडक्शन हाउस मणिकर्णिका फिल्म्स के ऑफिस के तौर पर किया था। 

कौन है बंगले की मालकिन
दरअसल, कोड एस्टेट नाम के एक यूट्यूब पेज ने भी एक वीडियो शेयर किया था। जिसमें उन्होंने बताया था कि एक प्रोडक्शन हाउस का ऑफिस बिक्री के लिए है। लेकिन प्रोडक्शन हाउस और मालिक का नाम नहीं बताया था। हालांकि, कई लोगों ने इस वीडियो को देखने के बाद अंदाजा लगा लिया था कि ये ऑफिस कंगना रनौत का ही है। ऐसे में अब इस बंगले की मालकिन कमलिनी होल्डिंग्स की पार्टनर श्वेता बथीजा है, जो तमिलनाडु के कोयंबटूर में रहती हैं।

 2020 में BMC ने यहीं की थी तोड़फोड़ 
जैपकी की मुताबिक, यह बंगला 3,075 वर्ग फुट में फैला हुआ है और इसमें 565 वर्ग फीट का एक अलग कार पार्किंग का हिस्सा है। इस डील का रजिस्ट्रेशन 5 सितंबर को किया था जिसके लिए 1.92 करोड़ स्टाम्प ड्यूटी और 30 हजार रुपये रजिस्ट्रेशन फीस भुगतान की गई है। बता दें, यह वही प्रॉपर्टी है जो 2020 में बीएमसी के जांच के दायरे में आई थी। साथ ही सितंबर 2020 बीएमसी ने अवैध निर्माण का हवाला देते हुए बांद्रा में कंगना के कार्यालय के कुछ हिस्सों को गिराया गया था। हालांकि, 9 सितंबर को बॉम्बे हाईकोर्ट के स्टे के बाद तोड़फोड़ के काम पर बीच में रोक दिया गया था। 

5379487