Kangana Ranaut On Kunal Kamra: इस वक्त स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा को लेकर विवाद गर्माया हुआ है। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नाम लिए बगैर उन पर विवादित टिप्पणी करने को लेकर कुणाल कई राजनेताओं के घेरे में हैं। इसी बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस व सांसद कंगना रनौत ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि कॉमेडी के नाम पर किसी की इज्जत उछालना गलत है।
कामरा पर भड़कीं कंगना
कंगना ने कामरा की विवादित कॉमेडी को लेकर ANI से कहा, "किसी का अपमान करना सही नहीं है... कॉमेडी के नाम पर आप किसी के काम की उपेक्षा कर रहे हैं। शिंदे जी बहुत पहले रिक्शा चलाते थे और उन्होंने अपने दम पर बहुत कुछ हासिल किया है। उनके (कुणाल कामरा) के पास क्या योग्यता है? वे कौन हैं? कॉमेडी के नाम पर वे हमारे ग्रंथों, हमारी संस्कृति को गालियां देते हैं, उनका मजाक उड़ाते हैं। वे खुद को इन्फ्लूएंसर कहते हैं... हमें सोचने की जरूरत है कि सिर्फ 2 मिनट की प्रसिद्धि के लिए हमारा समाज किस ओर जा रहा है।"
उन्होंने आगे कहा- "आप किसी के काम से यदि असहमत हैं तो इस तरह से नहीं बोल सकते। जब बीएमसी ने मेरा ऑफिस तोड़ा था तब भी कामरा ने मजाक उड़ाया था। मेरे साथ जो हुआ वह गैरकानूनी था लेकिन इनके साथ लीगल काम हुआ है।"
ये भी पढ़ें- कामरा को पुलिस ने बुलाया: शिंदे पर 'विवादित कमेंट केस' में होगी पूछताछ; डिप्टी CM बोले-एक्शन का रिएक्शन होता है
इसी बीच कामरा का 2020 का एक पुराना वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने कंगना के बांद्रा स्थित ऑफस को बीएमसी द्वारा ध्वस्त करने पर मजाक उड़ाया ता। इस वीडियो में उनके साथ शिवसेना नेता संजय राउत दिखाई दिए थे।
पूरा विवाद कुणाल कामरा के हाल ही के एक कॉमेडी शो को लेकर हुआ जब उन्होंने एकनाथ शिंदे और पार्टी को लेकर कॉमेडी पैरोडी की थी।