Shobitha Shivanna Death: साउथ सिनेमा से एक शॉकिंग खबर सामने आई है। कन्नड़ सिनेमा जगत की जाना-मानी एक्ट्रेस शोभिता शिवन्ना का निधन हो गया है। अभिनेत्री ने खुदकुशी कर ली। 1 दिसंबर को उनका शव हैदराबाद स्थित उनके घर में पर मृत पाया गया। 30 वर्षीय एक्ट्रेस अपने घर पर फंदे से लटकी मिलीं।
अभिनेत्री के निधन की खबर लगते ही पड़ोसियों ने पुलिस को सूचित किय जिसके बाद एक्ट्रेस के अपार्टमेंट पहुंचकर पुलिस ने जांच पड़ताल की और शव को पोस्टमार्टम के लिए गांधी अस्पताल भेजा गया। शोभिता शिवन्ना ने आत्महत्या क्यों की फिलहाल इसकी असल वजह का खुलासा अभी नहीं हुआ है।