Kannappa Teaser out: कन्नप्पा का दूसरा टीज़र रिलीज, अक्षय कुमार और प्रभास का ऐसा किरदार कर देगा आपको हैरान

Kannappa Teaser out: साउथ सिनेमा की मोस्ट अवेटेड माइथोलॉजिकल फिल्म 'कन्नप्पा ' का टीज़र रिलीज़ हो चुका है। फिल्म का टीज़र शनिवार, 1 मार्च को रिलीज़ किया गया। इस फिल्म का प्रोडक्शन मोहन बाबू और उनके बेटे विष्णु मंचू ने किया है। इसके साथ ही दोनों निर्माता फिल्म में अहम भूमिका में भी नजर आ रहे हैं। वहीं, प्रभास और अक्षय कुमार का किरदार जबरदस्त सुर्खियां बटोर रहा है।
फिल्म की टीज़र शनिवार को टी- सीरीज के यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ किया गया। वहीं फिल्म के कलाकारो ने फिल्म के टीजर की जानकारी देते हुए सोशल मीडिया पर लिकं शेयर किया। फिल्म के 1 मिनट 24 सेकेंड के इस टीज़र की शुरूआत एक महिला की आवाज से शुरू होती है।
जिसमें वह देवी की मूर्ति के सामने खड़ी होकर अपने कबीले के लोगो को सचेत करती है। वह लोगो से कहती है कि संकट का समय हमारे बहुत निकट आ गया है। शत्रु हमारे कबीले का सर्वनाश करने आ रहे है।
ये भी पढ़ें- Suzhal season 2 Review: 'सुडल- द वोर्टेक्स' का पार्ट 2 रिलीज़, क्राइम थ्रिलर सीरीज देख दर्शकों ने कहा- Fantastic
बता दे कि शुक्रवार को फिल्म निर्माता विष्णु मंचू ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी भी शेयर की थी। जिसमें उन्होने फिल्म का पोस्टर शेयर कर लिखा था- लगभर अब इंतजार खत्म हुआ। टीजर कल सुबह 11 बजे रिलीज़ होगा।
कब होगी फिल्म रिलीज़?
यह फिल्म 25 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। इसमें विष्णु मांचू, मोहन बाबू, प्रभास, मोहनलाल, अक्षय कुमार, शरत कुमार, काजल अग्रवाल, अर्पित रांका, ब्रह्मानंदम, सप्तगिरी, मुकेश ऋषि, मधुबाला, कौशल और अधर्स रघु जैसे कलाकार शानदार भूमिकाओं में नजर आएंगे।
बता दें कि यह एक पौराणिक काल्पनिक फिल्म है, जिसे मुकेश कुमार सिंह ने निर्देशित किया है। वहीं, फिल्म का निर्माण विष्णु मांचू और उनके पिता मोहन बाबू ने किया है। इस फिल्म में भगवान शिव के एक कट्टर भक्त की कहानी को प्रदर्शित किया गया है।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS