Koffee With Karan 9: करण जौहर ने 'कॉफी विद करण' से लिया ब्रेक, इस साल नहीं, 2025 में आएगा शो, जानिए क्या है वजह

Koffee With Karan 9: फिल्ममेकर करण जौहर ने अपने फेमस सेलेब्रिटी टॉक शो 'कॉफी विद करण' से इस साल के लिए ब्रेक लिया है। कॉफी विद करण का सीजन 9 इस साल रिलीज नहीं होगा। क्या है वजह, जानिए।;

Update: 2024-06-25 07:32 GMT
Karan Johar- Koffee with Karan 9
Koffee with Karan 9 Update
  • whatsapp icon

Koffee With Karan Season 9 Update: बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। उनकी फिल्में हमेशा ही दर्शकों को बेहद पसंद आती रही हैं। फिल्मों के अलावा उनका चर्चित सेलेब्रिटी टॉक शो 'कॉफी विद करण' भी खूब सुर्खियों में रहता है। इस शो में बी-टाउन के कई सेलिब्रिटी शिरकत करते हैं और उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में खूब बातें होती हैं। इसके चलते कई बार करण जौहर और उनके गेस्ट ट्रोलर्स के निशाने पर भी आ जाते हैं।

इस साल नहीं आएगा सीजन 9
अब तक 'कॉफी विद करण' के आठ सीजन बीत चुके हैं। आठवें सीजन के सभी एपिसोड्स हर बार की तरह ही हिट रहे। करीना कपूर, दीपिका-रणवीर सिंह, जान्हवी-खुशी, सैफ अली खान-शर्मिला टैगोर समेत कई सेलेब्स इस सीजन के गेस्ट रहे जिन्होंने कई चटपटी और मजेदार बातें की। वहीं अब दर्शकों को इसके नौवें सीजन का भी बेसब्री से इंतजार है। लेकिन फैंस को फिलहाल सिर्फ इंतजार ही करना होगा, क्योंकि कॉफी विद करण का नौवां सीजन इस साल नहीं आएगा।

साल 2025 में आएगा कॉफी विद करण 9
हाल ही में करण जौहर ने शो के नौंवे सीजन के बारे में जानकारी देते हुए कहा है कि इस साल कॉफी विद करण सीजन 9 नहीं आएगा। फिल्म क्रिटिक सुचित्रा त्यागी के साथ एक इंटरव्यू में करण ने शो के सीजन 9 को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। उन्होंने कहा है कि वह कॉफी विद करण के लिए इस साल ब्रेक ले रहे हैं, लेकिन उन्होंने ये भी कहा है कि इसका 9वां सीजन साल 2025 में जरूर आएगा। करण ने कहा है कि वह 2025 में कॉफी विद करण सीजन 9 के साथ लौटेंगे।

इस वजह से लिया ब्रेक
करण जौहर ने कहा कि वे शो को नए एंगल और सिनटैक्स के साथ वापस लाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें फीडबैक के आधार पर पता चला कि पिछले साल के सीजन का रैपिड फायर राउंड अब तक का सबसे उबाऊ राउंड था। इसी वजह से वे और मेकर्स शो को नयापन देने और एक्साइटिंग बनाए रखने के लिए काम कर रहे हैं, और कॉफी विद करण सीजन 9 अगले साल 2025 की दूसरी छमाही में लौटेगा।

Similar News