Kareena Kapoor Airport Look: एक्ट्रेस करीना कपूर खान अक्सर अपने कपड़ों को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। कभी रेड कार्पेट पर तो कभी एयरपोर्ट से कहीं जाने पर, उनका लुक हमेशा अलग और खूबसूरत नजर आता है। हाल ही में उन्हे मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया, जहां उनका लुक इतना सिंपल और क्लासी था कि, हर महिला ये सोचने पर मजबूर हो गई कि, क्या इस तरह का लुक हम भी कैरी कर सकते हैं?
बता दें, करीना ने इस बार व्हाइट कलर का सिंपल सूट पहना है, जो गर्मियों के लिए एकदम परफेक्ट है। सफेद रंग वैसे भी गर्मियों में न सिर्फ ठंडक देता है, बल्कि चेहरे की चमक भी बढ़ाता है। सूट के साथ करीना ने सिंपल जूतियां पहनी हुई है, जो उनके पूरे लुक को एक देसी टच दे रही है। न ही हाई हील्स, न ही कोई भारी फुटवियर, बस एक सहज कम्फर्टेबल जूतियां पहनी हुई है, जिसे आम लड़कियों के लिए भी फॉलो करना आसान होगा।
इसे भी पढ़े: Kareena Kapoor Summer Outfit: तेज धूप में पति सैफ अली खान के साथ निकलीं 'बेबो', देखिए उनका खूबसूरत आउटफिट
करीना ने व्हाइट सूट के साथ पहने सनग्लासेस
करीना के चेहरे पर बड़े सनग्लासेस नजर आ रहे हैं, जो गर्मियों की तेज धूप से बचने के लिए एकदम सही है। बिना किसी भारी मेकअप के उन्होंने ने अपने नेचुरल लुक को बनाए रखा। उनकी यही बात उन्हें भीड़ से अलग बनाती है। करीना का ये एयरपोर्ट लुक उन सभी महिलाओं के लिए एक मैसेज की तरह है जो सोचती हैं कि स्टाइलिश दिखने के लिए भारी-भरकम आउटफिट्स या महंगे ब्रांड्स जरूरी होते हैं। उनका ये समर लुक दिखाता है कि, अगर आप अपने लुक को स्मार्ट तरीके से चुनें, तो सिंपल कपड़ों में भी आप सुंदर लग सकतेी हैं।
वर्किंग वुमन के लिए परफ्क्ट लुक
गर्मियों में सफेद सूट, हल्की जूतियां और सनग्लासेस, ये कॉम्बिनेशन न सिर्फ स्टाइलिश है, बल्कि मौसम के हिसाब से भी एकदम सही है। इसे कॉलेज गर्ल्स से लेकर वर्किंग वुमन तक पहन सकती हैं। एक्ट्रेस करीना कपूर का ये एयरपोर्ट लुक सिर्फ एक फैशन स्टेटमेंट नहीं, बल्कि एक सिंपल और खूबसूरत लुक है।