Kareena and Karisma Gorgeous Outfit : आदर-अलेखा की मेहंदी में करीना और करिश्मा का देसी स्टाइल, देखिए रॉयल लुक

Kareena and Karisma Gorgeous Outfit : एक्टर शैफ अली खान की बेगम करीना कपूर (Kareena Kapoor) को बहन करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) के साथ अपने भाई आदर जैन की मेहंदी सेरेमनी में शामिल होते हुए देखा गया। इस खास मौके पर करीना ने हरे रंग का सब्यसाची फुल-बॉडी लेंथ ड्रेस पहना, जिसमें गोल्ड मरोडी वर्क, एंब्रॉयडरी और रंगीन धागों की कढ़ाई की गई थी।
करीना कपूर का रॉयल आउटफिट
करीना के इस स्टनिंग आउटफिट में शाही लुक नजर आ रहा था। इस पोशाक में स्प्लिट क्रू नेकलाइन, फुल-स्लीव्स, साइड थाई-हाई स्लिट्स, और फ्लोइंग फिटिंग जैसे एलिगेंट डिटेलिंग शामिल थे। करीना की यह ड्रेस सिर्फ स्टाइलिश ही नहीं बल्कि आरामदायक भी थी, क्योंकि इसमें साइड पॉकेट्स दी गई थीं, जो इसे और भी खास बना रही थीं। इसमें खूबसूरत फ्लोरल प्रिंट भी दिखाई दे रहा था।
इसे भी पढ़े : Video: आदर-अलेखा की मेहंदी में रणबीर-आलिया, करीना ने मारे ठुमके; 'मेहंदी है रचने वाली' पर करिश्मा-नीतू की परफॉर्मेंस
सोशल मीडिया पर करीना का लुक हुआ वायरल
जैसे ही करीना कपूर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आईं, फैंस ने उनके इस खूबसूरत लुक की तारीफ शुरू कर दी। सब्यसाची की इस ड्रेस में करीना कपूर की शाही झलक साफ नजर आ रही थी।
मेहंदी सेरेमनी में कौन-कौन हुआ शामिल
इस ग्रैंड मेहंदी सेरेमनी में सिर्फ करीना और करिश्मा ही नहीं, बल्कि पूरा कपूर परिवार शामिल हुआ। आदार जैन और अलेखा अडवाणी की इस सेरेमनी में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, नीतू कपूर सहित कई अन्य परिवार के सदस्य भी मौजूद रहे।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS