Daayra: करीना कपूर की नई फिल्म 'दायरा' का ऐलान; साउथ स्टार पृथ्वीराज सुकुमारन संग जमेगी जोड़ी

Kareena Kapoor: एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने अपनी अपकमिंग फिल्म का ऐलान कर दिया है। वह मेघना गुलजार की आगामी फिल्म 'दायरा' में पृथ्वीराज सुकुमारन के साथ नजर आएंगी।;

Update:2025-04-14 13:16 IST
करीना कपूर आगामी फिल्म 'दायरा' में नजर आएगी।Kareena Kapoor announces new film Daayra with Prithviraj Sukumaran, Meghna Gulzar
  • whatsapp icon

Daayra Announcement: कुछ दिनों पहले एक्ट्रेस करीना कपूर और साउथ स्टार पृथ्वीराज सुकुमारन को मुंबई की एक लोकेशन पर साथ देखा गया था, जिसके बाद से उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट को लेकर कयास लगने शुरू हो गए थे। वहीं अब एक्ट्रेस ने अपनी अपकमिंग फिल्म की पुष्टि कर दी है जिसमें वह सुकुमारन के साथ नजर आने वाली हैं। करीना कपूर की अगली फिल्म का नाम 'दायरा' है जो एक क्राइम थ्रिलर है। इस फिल्म में पहली बार दोनों स्टार्स पर्दे पर नजर आएंगे।

'दायरा' में नजर आएंगे करीना कपूर-पृथ्वीराज सुकुमारन
'दायरा' के लिए करीना कपूर ने फिल्ममेकर मेघना गुलजार के साथ हाथ मिलाया है। एक्ट्रेस ने 14 अप्रैल को अपने इंस्टाग्राम पर पृथ्वीराज सुकुमारन और मेघना गुलजार के साथ दो तस्वीरें शेयर की जिसके साथ उन्होंने दायरा का ऑफिशियल अनाउंसमेंट किया।

ये भी पढ़ें- Hrithik-Priyanka: न्यूयॉर्क में प्रियंका चोपड़ा-निक से मिले ऋतिक रोशन; 'कृष 4' को लेकर हुई खास मीटिंग?

करीना कपूर ने कैप्शन में लिखा- मैं हमेशा से ही निर्देशक की एक्ट्रेस रही हूं... और इस बार मैं हमारे सबसे बेहतरीन निर्देशकों में से एक मेघना गुलजार और शानदार अभिनेता पृथ्वीराज सुकुमारन के साथ काम करने का बेसब्री से इंतज़ार कर रही हूं, जिनके काम की मैं दिल से प्रशंसा करती हूं। मेरी ड्रीम टीम, चलो 'दायरा' करते हैं।

'राजी', 'सैम बहादुर', 'छपाक' जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुकीं मेघना गुलजार की इस अपकमिंग क्राइम-थ्रिलर फिल्म में करीना कपूर का क्या रोल होगा, ये जानने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं। वहीं साउथ स्टार के साथ करीना कपूर की जोड़ी स्क्रीन पर देखने के लिए फैंस काफी उत्साहित हैं। 
 

Similar News