Kareena Kapoor Airport Look: एयरपोर्ट पर सितारे न सिर्फ अपने सफर पर निकलते हैं, बल्कि अपने स्टाइल स्टेटमेंट से ट्रेंड भी सेट करते हैं। इसी बीच बॉलीवुड की ‘बेबो’ यानी करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) का एयरपोर्ट लुक सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। हाल ही में करीना ने एक ऐसा एयरपोर्ट लुक कैरी किया, जो हर फैशन लवर के लिए परफेक्ट लुक बन गया है। बिना किसी भारी-भरकम मेकअप के करीना ने कम्फर्ट को साथ बेहतरीन स्टाइल को चुना है।
करीना कपूर का ऑल-ब्लू लुक
अभिनेत्री करीना कपूर को हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया, जहां उन्होंने अपने ऑल-ब्लू लुक से सबका ध्यान खींचा है। उनका ये लुक सिंपल होने के बावजूद बेहद ट्रेंडी लग रहा है। उन्होंने नीले रंग का को-ऑर्ड सेट पहना हुआ है, जो गर्मी के मौसम के लिए परफेक्ट है। इस आउटफिट की खास बात यह है कि यह न सिर्फ स्टाइलिश ही नहीं, बल्कि काफी आरामदायक भी लग रहा है।
इसे भी पढ़े: सैफ अली खान पर हमले की रात क्या-क्या हुआ? करीना कपूर ने उठाया था बड़ा कदम... चार्जशीट में हुए नए खुलासे
करीना के ब्लैक गॉगल्स
इस लुक को और भी खास बनाने के लिए एक्ट्रेस करीना कपीर ने ब्लैक गॉगल्स पहने हुए है। साथ ही इस ऑल-ब्लू आउटफिट को काले रंग की बैली शूज के साथ पेयर किया गया है। जो ट्रैवलिंग के लिए कंफर्टेबल रहते हैं। हाई हील्स की जगह जब एक्ट्रेस फ्लैट फुटवियर को चुनती हैं, तो यह आपके लिए भी एक इंस्पीरेशन बन जाता है।
ट्रैवल के दौरान कम्फर्ट जरूरी है
करीना का यह एयरपोर्ट लुक उन महिलाओं के लिए एक परफेक्ट उदाहरण है जो स्टाइलिश दिखना चाहती हैं। लेकिन साथ ही ट्रैवल के दौरान कम्फर्ट को भी तवज्जो देती हैं। वैसे भी यात्रा करते वक्त आरामदायक कपड़े पहनना चाहिए। अगर गर्मियां है तो इस तरह के कपड़े शरीर के लिए बेहतरीन होते हैं।
करीना कपूर का यह लुक दिखाता है कि, सिंपल तरीके से रहना ही असली खूबसूरती होती है। ऑल-ब्लू आउटफिट, ब्लैक बैली और गॉगल्स के साथ उनका स्टाइल काफी खूबसूरत नजर आ रहा है। आप चाहे आप एयरपोर्ट जा रहे हों या