Logo

Kareena Kapoor Cryptic Post: 16 जनवरी 2025 को अभिनेता सैफ अली खान पर हुए जानलेवा हमले के बाद से ही उनकी पत्नी व एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने अपनी सोशल मीडिया एक्टिविटी कम कर दी है। लेकिन हाल ही में इस घटना के बाद उन्होंने एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है जिससे कई तरह के कयास लग रहे हैं। उन्होंने शनिवार को अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया जिसमें उन्होंने अपने परिवार के साथ घटी इस घटना के बारे में इशारा करते हुए लिखा कि- 'लोग इस परिस्थिति और चिंता को नहीं समझ पाएंगे, जब तक उनके साथ ऐसी घटना का सामना न हो।'

करीना द्वारा शेयर किए गए क्रिप्टिक पोस्ट में लिखा है- "शादी, तलाक, चिंता, बच्चे की पैरेंटिंग, किसी करीबी की मौत, पालन-पोषण.... को तब तक पूरी तरह से नहीं समझ सकते जब तक ये आपके साथ न घटी हो। जीवन की स्थितियों के सिद्धांत और अनुमान वास्तविक्ता नहीं होते। आप खुद को बहुत स्मार्ट तब तक ही समझते हैं जब तक लाइफ आपको ये नहीं दिखा देती कि अब आपकी बारी है।"

Kareena Kapoor Instagram Story

ये भी पढ़ें- Saif Ali Khan: चाकूबाजी हमले के बाद काम पर लौटे सैफ; गर्दन पर दिखे गहरे घाव के निशान

इससे पहले, करीना कपूर ने इंस्टाग्राम पर नोट लिखते हुए मीडिया और लोगों से उनकी सीमाओं का सम्मान करने और उन्हें आवश्यक परेशान न करने की अपील की थी।

घटना को पब्लिसिटी स्टंट बता रहे लोग
बता दें, सैफ अली खान पर चाकूबाजी की घटना को कुछ लोग पब्लिसिटी स्टंट बता रहे हैं। सोशल मीडियी पर ट्रोलर्स ने इस घटना को मनगढ़ंत कहानी और जनता का ध्यान खींचने के लिए पब्लिसिटी स्टंट बताया था। इसी बीच करीना कपूर का ये क्रिप्टिक पोस्ट सभी का ध्यान खींच रहा है।

सैफ अली खान की अस्पताल में हुई सर्जरी
16 जनवरी को बांद्रा स्थित सतगुरू अपार्टमेंट की 12वीं मंजिल पर एक अज्ञात शख्स चोरी के प्रयास से घुसा था जो सैफ अली खान का घर था। जब हमलावर और घर में मौजूद नैनी की बहस की अवाज सुनाई दी तो सैफ अपने बेटे के कमरे में पहुंचे जहां उनकी हमलावर के साथ झड़प हुई। इस दौरान शख्स ने सैफ पर चाकू से कई बार वार किए थे जिसके कारण एक्टर को गंभीर चोटे आई थीं। सैफ को देर रात लीलावती अस्पताल में एडमिट किया गया था जहां उनकी 2 सर्जरी हुईं।

ये भी पढ़ें- अब फैंस नहीं देख पाएंगे जेह-तैमूर की झलक!: हमले के बाद सैफ-करीना ने बच्चों के लिए उठाया सख्त कदम, जानें

वहीं 19 जनवरी को मुंबई पुलिस ने हमला करने वाले आरोपी को मुंबई से गिरफ्तार किया जिसकी पहचान बांग्लादेशी नागरिक शरीफुल इस्लाम शहजाद मोहम्मद रोहिल्ला अमीन फकीर के रूप में हुई। सैफ के घर की नैनी ने पुलिस के बयान में कहा कि आरोपी ने उस रात 1 करोड़ रुपए की मांग की थी। 

फिलहाल मामले में अब भी जांच चल रही है और आरोपी न्यायक हिरासत में है। इसी बीच करीना कपूर और सैफ अली खान ने अपने घर के बाहर मीडिया और पैपराजी को खड़े होने और उनके बच्चों- जेह, तैमूर की तस्वीरें खींचने को मना किया है।