Logo
Kareena Kapoor White Gown : रेड सी फिल्म फेस्टिवल के दूसरे दिन करीना कपूर ने अपने स्टाइल से सबका दिल जीत लिया। सफेद गाउन में करीना ने ऐसा लुक अपनाया, जिसे देखकर लोग हैरान हो गए।

Kareena Kapoor White Gown : रेड सी फिल्म फेस्टिवल के दूसरे दिन करीना कपूर ने अपने स्टाइल से सबका दिल जीत लिया। सफेद गाउन में करीना ने ऐसा लुक अपनाया, जिसे देखकर लोग हैरान हो गए। उनके इस आइकॉनिक अवतार ने सबके होश उड़ा दिए। इस गाउन की खासियत इसकी डिजाइन और बनावट थी। गाउन का स्वीटहार्ट नेकलाइन बेहद खूबसूरत लग रहा था। साथ ही इसका कॉर्सेट बॉडीस परफेक्ट तरीके से हाइलाइट करता हुआ उनके फिगर को शानदार लुक दे रहा था। 

करीना के मेकअप का जादू 

करीना ने अपने इस लुक को और निखारने के लिए किसी भी तरह की एक्सेसरीज का सहारा नहीं लिया। उन्होंने इस ड्रेस के साथ सिर्फ मेकअप किया, जिसमें वो काफी सुंदर लग रही थीं। उनका चमकता हुआ चेहरा और बारीकी से परिभाषित फीचर्स लाजवाब लग रहे थे। उनके गुलाबी ग्लॉसी होंठ उनके लुक में कोमलता ला रहे थे, जबकि हल्के स्मोकी आईशैडो और काजल से भरी हुई आंखें एक दमदार और सुलझी हुई छवि बना रही थी। 

इसे भी पढ़े: Disha Patani Shimmery Dress : दिशा का शिमरी ड्रेस में हॉट अवतार, देखें ये मल्टी-कलर पैटर्न

बिखरे हुए बालों में लगीं सुंदर 

करीना के बालों को टॉस्ड वेव्स में स्टाइल किया गया था। यह लुक बेशक लापरवाह दिख रहा था, लेकिन इसके पीछे एक परफेक्ट प्लानिंग थी। बालों का सॉफ्ट और वॉल्यूमिनस टेक्सचर उनके गाउन के स्ट्रक्चर्ड डिज़ाइन के साथ परफेक्ट सामंजस्य बना रहा था।  

इसे भी पढ़े: Shraddha Kapoor Oversized Top : एयरपोर्ट पर नजर आईं श्रद्धा, देखिए उनका आरामदायक और स्टालिश लुक

फैशन की दुनिया में करीना का अनोखा अवतार 

रेड सी फिल्म फेस्टिवल के दूसरे दिन करीना कपूर ने यह साबित कर दिया कि वे फैशन की दुनिया में एक अलग मुकाम रखती हैं। उनका यह लुक न केवल उनकी क्लासिक पसंद को दर्शाता है बल्कि उनके आत्मविश्वास और उनकी पर्सनालिटी का भी आईना है। करीना ने फिर यह दिखाया कि जब बात फैशन और स्टाइल की होती है, तो वे वाकई किसी से कम नहीं हैं।

5379487