सैफ अली खान पर हमला: करीना कपूर ने पुलिस को बताया आंखों देखा हाल; क्या-क्या कहा? जानें

Kareena Kapoor records statement with police over husband Saif Ali Khan attacked at home
X
एक्टर सैफ अली खान पर 16 जनवरी को चोर ने उनके घर में घुसकर हमला किया था।
Saif Ali Khan Attack case: अभिनेता सैफ अली खान के घर पर जिस वक्त चोर ने हमला किया उस वक्त करीना कपूर वहां मौजूद थीं। उन्होंने घटना का एक-एक आंखों देखा हाल पुलिस के दिए स्टेटमेंट में बताया है।

Saif Ali Khan Attack: 16 जनवरी तड़के बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर उनके घर में घुसकर एक चोर ने हमला कर दिया था। इस मामले में अब तक मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। पुलिस और क्राइम ब्रांच की 35 टीमें आरोपी को पकड़ने के लिए जुटी है। इसी बीच अभिनेता की पत्नी व एक्ट्रेस करीना कपूर ने पुलिस में अपना बयान दर्ज कराया है।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, शुक्रवार शाम को पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में अभिनेत्री के आवास पर उनका बयान दर्ज किया गया। हमले के संबंध में अब तक 30 से अधिक बयान दर्ज किए जा चुके हैं। मुंबई पुलिस ने जांच के लिए क्राइम ब्रांच की 10 टीमों के साथ-साथ 20 टीमें बनाई हैं। बांद्रा इलाके से सीसीटीवी फुटेज जब्त कर लिया गया है और तीन संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। हालांकि, घटना के संबंध में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

ये भी पढ़ें- सैफ पर जानलेवा हमला: डॉक्टर्स बोले- चाकू और अंदर जाता तो जान जा सकती थी, रियल हीरो की तरह अस्पताल पहुंचे थे एक्टर

बयान में क्या कहा करीना कपूर ने
वहीं गुरुवार को सैफ और करीना के घर में क्या-क्या घटना हुई उसका आंखों देखा हाल एक्ट्रेस ने अपने स्टेटमेंट में बयां किया है। मीडिया रिपोर्ट्स में पुलिस सूत्रों के मुताबिक करीना ने अपने बयान में बताया है कि आरोपी जब घर में घुसा तो वह बहुत एग्रेसिव था लेकिन उसने घर से कोई भी समान नहीं चुराया। रिपोर्ट्स के अनुसार, करीना ने कहा है कि चोर उनके छोटे बेटे जहांगीर (जेह) पर हमला करने वाला था क्योंकि वो उसके कमरे में मौजूद था। वहां महिला स्टाफ मौजूद थीं जिन्होंने बीच-बचाव किया, सैफ अली खान भी वहां आ गए थे। आरोपी उनके बेटे तक नहीं पहुंच पाया।

सूत्रों के मुताबिक, करीना ने कहा है कि आरोपी ने सैफ पर कई बार चाकू से वार किए थे। वह मौका देखकर बच्चों और महिलाओं को 12वीं फ्लोर पर भेजने में कामयाब रहीं। बाद में एक्ट्रेस की बहन करिश्मा कपूर उन्हें अपने घर ले गई थीं। उन्होंने कहा कि चोर ने घर का कोई भी सामान नहीं चुराया जबकि कुछ गहने सामने ही रखे थे।

ये भी पढ़ें- Saif Ali Khan Stabbed: 6 घंटे की सर्जरी से होश आने के बाद सैफ अली खान ने डॉक्टर से क्या पूछा? जानिए

मुख्य आरोपी की तलाश जारी
बता दें, इस मामले में पुलिस ने अभिनेता की बिल्डिंग का एक सीसीटीवी फुटेज निकाला है जिसमें आरोपी का चेहरा देखा गया है। वहीं बीते दिन मुंबई पुलिस शाहिद नाम के एक संदिग्ध को पकड़कर पुलिस स्टेशन लाई थी जिससे पूछताछ की गई। बाद में पता चला कि ये वो आरोपी नहीं था। मामले में अब भी पुलिस की 35 टीमें मुख्य आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।

वहीं घटना के बाद सैफ अली खान की सर्जरी हुई है और वह फिलहाल लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं।


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story