Logo
Kareena Kapoor Summer Outfit: जब 'बेबो' सड़कों पर कदम रखती हैं, तो वो रास्ता खुद ब खुद खूबसूरत बन जाता है। हाल ही में उन्होंने तीन-पीस आउटफिट पहना था। जो काफी सुंदर नजर आ रहा था।

Kareena Kapoor Summer Outfit: जब 'बेबो' सड़कों पर कदम रखती हैं, तो वो रास्ता खुद ब खुद खूबसूरत बन जाता है। यही है उनके ग्लैमर और स्टालल का अनोखा अंदाजा, करीना कपूर (Kareena Kapoor) अपने नए-नए लुक से हर बार फैंस को दीवाना बना देती हैं। लेकिन इस बार उनकी कैज़ुअल ड्रेसिंग भी इतनी प्यारी थी कि, लोग उन्हें देखते ही रह गए। हाल भी उन्होंने तीन-पीस आउटफिट पहना था। जो काफी सुंदर नजर आ रहा था, खासकर गर्मियों के मौसम के लिए ये परफेक्ट आउटफिट है। 

करीना का समर स्टाइल अवतार

एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) को उनके पति सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के देखा गया था। जहां उन्होंने गर्मी के मौसम में स्टाइलिश और कम्फर्टेबल आउटफिट पहना था। गर्मियों की तेज धूप के बीच करीना अपने कार से उतरी, तो हर किसी की नजर उन पर टिक गई थी। उनका यह आउटफिट एक टैंक टॉप, एक श्रग और पलाजों पैंट्स का परफेक्ट लग रहा था। 

इसे भी पढ़े: Kareena Kapoor Airport Look: नीले रंग के को-ऑर्ड सेट में नजर आईं 'बेबो', देखिए उनका एयरपोर्ट लुक

टैंक टॉप में करीना का समर लुक

दरअसल, करीना ने एक टैंक टॉप पहना था, जिसमें डीप यू नेकलाइन नजर आ रही थी। यह टॉप हल्के फैब्रिक का था, जो गर्मी के मौसम के लिए बेहद आरामदायक और स्टाइलिश दिख रहा है। इसके साथ ही फ्लोरल श्रग कैरी किया था। इतना ही नहीं वे एंकल लेंथ पलाजों पैंट्स के साथ इसे पहनी हुई थी। जिसका फैब्रिक थोड़ा शाइनी था। इसलिए ये काफी खूबसूरत नजर आ रहा था। 

करीना कपूर खान का यह तीन-पीस आउटफिट दिखाता है कि, गर्मियों में भी स्टाइल और कम्फर्ट दोनों को बैलेंस किया जा सकता है। अगर आप भी समर में कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं, तो करीना के इस लुक पर एक नजर डाल सकती हैं। साथ ही इस गर्मी के मौसम में इस तरह के आउटफिट को ट्राई कर सकती हैं। 

CH Govt
5379487