Karisma Kapoor Winter Look : बॉलीवुड की स्टाइल आइकन करिश्मा कपूर ने हाल ही में न्यूयॉर्क की सर्दी में अपने फैशनेबल और कंफर्टेबल लुक्स से सबका दिल जीत लिया। उन्होंने काले रंग का क्लासी ओवरकोट पहना था। यह ओवरकोट उनके ब्लैक टॉप के ऊपर लेयर किया गया था। ओवरकोट में लंबे स्लीव्स, जो ठंडी हवाओं में भी स्टाइलिश दिखने के लिए परफेक्ट था। इसके अलावा ब्लू जीन्स पहनी, जो ब्लैक के साथ मिलकर हमेशा से एक हिट कॉम्बिनेशन दे रही है। 

इस आउटफिट को करिश्मा ने ब्लैक विंटर कैप और कूल ब्लैक सनग्लासेस से और निखारा। वहीं गालों पर हल्की गुलाबी चमक और होठों पर पिंक शेड उनके लुक को निखार रहे थे। करिश्मा ने इस लुक को सफेद स्नीकर्स के साथ पूरा किया और बाल खुले रखे, जो उन्हें और भी खूबसूरत दिखा रहे थे। 

ब्लैक स्लीवलेस स्वेटर पहना हुआ था 

अब बात करते हैं उनके दूसरे लुक की, जिसने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। करिश्मा कपूर ने एक मिरर सेल्फी शेयर की, जिसमें उन्होंने फुल-स्लीव्ड शर्ट के ऊपर ब्लैक स्लीवलेस स्वेटर वेस्ट पहनी थी। यह कॉम्बिनेशन उनके विंटर वेकेशन लुक को ग्लैम टच दे रहा था। उनका स्वेटर वेस्ट राउंड नेक का था, जो सर्दी से बचाने के लिए एकदम सही था। अगर आप उन लोगों में से हैं जो सर्दियों के आउटफिट को भारी-भरकम दिखने से बचाना चाहते हैं, तो यह स्वेटर वेस्ट लुक आपके लिए परफेक्ट इंस्पिरेशन हो सकता है।  

करिश्मा कपूर का सर्दियों में कूल लुक 

इसे भी पढ़े: Vikrant Massey Net Worth: विक्रांत मैसी एक्टिंग छोड़कर कहां होंगे सेटल, कितनी है कुल नेट वर्थ? जानिए

विंटर आउटफिट को बनाया ग्लैमरस

आपकी जानकारी के लिए बता दें, हाई-वेस्ट और क्लीन फैब्रिक की यह जीन्स आराम और फैशन का बेहतरीन मिश्रण थी। इसके अलावा, करिश्मा ने अपने लुक को हूप ईयररिंग्स से एक्सेसराइज किया और इस बार भी उनके पास एक और ब्लैक बलेंसीआगा बैग था।

करिश्मा कपूर का यह फैशन स्टाइल हर उस व्यक्ति के लिए प्रेरणा है, जो सर्दियों में भी स्टाइलिश और कम्फर्टेबल दिखना चाहता है। उनका हर लुक यह साबित करता है कि सही कॉम्बिनेशन और एक्सेसरीज़ के साथ विंटर आउटफिट को भी ग्लैमरस बनाया जा सकता है।