Kartik Aaryan Black Tracksuit: एक्टर कार्तिक आर्यन का ट्रैकसूट लुक, एयरपोर्ट पर दिखा स्टाइलिश अंदाज

Kartik Aaryan Tracksuit Look
X
एक्टर कार्तिक आर्यन का ट्रैकसूट लुक
Kartik Aaryan Black Tracksuit: एक्टर कार्तिक आर्यन मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किए गए थे। इस दौरान उनकी दाढ़ी और टोपी वाले लुक ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया था।

Kartik Aaryan Black Tracksuit: एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किए गए थे। वह निर्देशक अनुराग बसु (Anurag Basu) की आगामी रोमांटिक ड्रामा फिल्म के अगले शेड्यूल की शूटिंग के लिए निकले थे। इस दौरान उनका दाढ़ी वाले लुक ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया था। वहीं उनके काले रंग के ट्रेकसूट ने भी धमाल मचा दिया था।

बता दें, कार्तिक आर्यन ने ऑल-ब्लैक ट्रैकसूट पहना था, जिसके अंदर उन्होंने एक सफेद टी-शर्ट पहनी थी। उनके इस कैज़ुअल और स्टाइलिश लुक को उन्होंने ब्लैक मैचिंग कैप के साथ पूरा किया था। हालांकि, उनके इस एयरपोर्ट लुक में सबसे ज्यादा चर्चा मेंउनकी घनी दाढ़ी रही, जिसे उन्होंने अनुराग बसु की आगामी फिल्म के लिए बढ़ाया हुआ है।

कार्तिक आर्यन की मैंचिग कैप

दरअसल, इस पूरे लुक की बात करें तो उनकी दाढ़ी के साथ मैंचिग टोपी बेहद अच्छी लग रही थी। ऐसा इसलिए क्योंकि उन्होंने अपने कपड़ों और दाढ़ी के साथ कैप को पूरी तरह से मैच किया हुआ था। जिसे देखकर फैंस भी उनके दीवाने हो गए थे। इस एयरपोर्ट लुक को उन्होंने ऑल-ब्लैक रखने का मन बनाया और यात्रा करने के लिए आरामदायक भी रखा था।

इसे भी पढ़े: Kartik Aaryan: कार्तिक आर्यन किसे कर रहे डेट? एक्टर की मां ने दी बड़ी हिंट, फैंस को इस एक्ट्रेस पर शक

कार्तिक आर्यन का एयरपोर्ट लुक अपनाएं

उनका यह नया लुक न सिर्फ उनकी फिल्म के लिए बल्कि उनके फैशन के लिए भी चर्चा का विषय बना हुआ है। अगर आप भी अपने स्टाइल को अपडेट करना चाहते हैं यानी नया लुक चाहते हैं, तो कार्तिक आर्यन का यह एयरपोर्ट लुक आप भी बेहतरीन लग सकता है। आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं पड़ेगी, बस ट्रेकसूट के साथ दाढ़ी वाले लुक को बदलना होगा।

कार्तिक आर्यन की आने वाली फिल्म

जानकारी के मुताबिक, एक्टर कार्तिक आर्यन अक्टूबर 2025 में आशिकी-3 में नजर आने वाले हैं। फैंस के लिए और बॉलीवुड में अपनी बेहतरीन एक्टिंग और शानदार लुक्स के लिए जाने जाते हैं। उनके हर नए प्रोजेक्ट के साथ फैंस की उम्मीदें भी बढ़ती जाती हैं। इस बार भी उनकी आगामी रोमांटिक फिल्म को लेकर लोग काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story