Kartik Aaryan: कार्तिक आर्यन किसे कर रहे डेट? एक्टर की मां ने दी बड़ी हिंट, फैंस को इस एक्ट्रेस पर शक

Kartik Aaryan mother gives hint of his dating life amid link up rumours with Sreeleela
X
कार्तिक आर्यन की मां ने एक्टर की डेटिंग लाइफ के बारे में हिंट दी है।
Kartik Aaryan: कार्तिक आर्यन इन दिनों किसे डेट कर रहे हैं इसका खुलासा हो गया है। हाल ही में आईफा अवॉर्ड फंक्शन में कार्तिक की मां ने कुछ ऐसा कहा जिससे उनकी डेटिंग लाइफ को लेकर हिंट मिली है।

Kartik Aaryan Dating Rumours: बॉलीवुड के मोस्ट हैंडसम हंक एक्टर कार्तिक आर्यन की पर्सनल लाइफ काफी चर्चा में रहती है। उनकी फीमेल फैन फॉलोइंग जबरदस्त है। ऐसे में कार्तिक की डेटिंग लाइफ को लेकर काफी सवाल रहते हैं। हाल ही में एक्टर की मां ने फैंस को सरप्राइज देते हुए इस बात कि ओर इशारा किया है कार्तिक आखिर किसे डेट कर रहे हैं।

पिछले कुछ समय से कार्तिक और 'पुष्पा 2' फेम श्रीलीला के डेटिंग की चर्चा हैं। इसी बीच जयपुर में आयोजित हुए IIFA अवॉर्ड्स 2025 को कार्तिक आर्यन और करण जौहर कर रहे थे। इस दौरान जब करण ने कार्तिक की मां से एक्टर की डेटिंग लाइफ के बारे में सवाल पूछ कर टांग खिंचाई की तो तो उन्होंने बड़ी हिंट दे दी। कार्तिक की मां माला तिवारी ने कहा- 'फैमिली की डिमांड एक बहुत अच्छी डॉक्टर हैं।

इसपर करण पूछते हैं क्या आप डॉक्टर को डेट कर रहे हैं.. इसपर कार्तिक बात को घुमा देते हैं। इस रिएक्शन से हिंट मिल रही है कि कार्तिक अपनी को-स्टार श्रीलीला को डेट कर रहे हैं। बता दें, श्रीलीला MBBS ग्रैजुएट हैं और डॉक्टरी की पढ़ाई कर रही हैं। वहीं आईफा से ये वीडियो सोशल माडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

ये भी पढ़ें- सोनू निगम ने राजस्थान सरकार पर फिर कसा तंज: IIFA 2025 में नॉमिनेशन न मिलने पर बोले- 'आखिर जवाब देना होता'

कार्तिक-श्रीलीला एक साथ हुए स्पॉट
दरअसल हाल ही में अनुराग बसु की अन टाइटल्ड फिल्म से कार्तिक और श्रीलीला का फर्स्ट लुक आउट हुआ था जिसके बाद से ही फैंस उनकी कैमेस्ट्री स्क्रीन पर देखने के लिए एक्साइटेड हैं। इसके बाद से उनके बीच डेटिंग रूमर्स शुरू हो गईं। कुछ दिन पहले कार्तिक आर्यन की बहन डॉक्टर कृतिका तिवारी के बर्थडे सेलिब्रेशन पर भी श्रीलीला को एक्टर की फैमिली के साथ उनके घर पर देखा गया था। इससे कयास लग रहे हैं कार्तिक और श्रीलीला के बीच प्यार की खिचड़ी पक रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story