Logo
Bhopal: सोनी सब के शो पुष्पा इम्पॉसिबल की करुणा पांडे उर्फ पुष्पा से हरिभूमि ने खास बातचीत की।

मधुरिमा राजपाल, भोपाल: वागले की दुनिया में जो धोखाधड़ी का सीन दिखाया था वैसा मेरे साथ रियल में हो चुका है। यह कहना है सोनी सब के शो पुष्पा इम्पॉसिबल की करुणा पांडे उर्फ पुष्पा का। जिन्होंने हरिभूमि से बातचीत में अपने करियर से जुड़े सवालों के जवाब दिए।

उन्होंने बताया कि खुद को जांच अधिकारी बताकर धोखेबाजों ने मुझसे पूछताछ की थी। और फिर मेरे साथ पैसों की धोखाधड़ी हुई फिर मुझे लगा कि इस तरह की चीज को अपने शो के जरिए लोगों को भी बताना चाहिए, इसलिए हमने कहानी में यह एपिसोड एड किए।

ये भी पढ़ें: खास बातचीत: जब भक्ति राठौड़ को ऑफर हुई गदर-2, क्यों रात 3 बजे तक नहीं सो पाईं थीं एक्ट्रेस?

सभी को अलर्ट रहने की है जरुरत 
पुष्पा ने कहा कि आज के समय में लोगों के साथ ऑनलाइन फ्रॉड के केस बढ़े हैं ऐसे में सभी को अलर्ट रहने की जरुरत है। इसलिए शो के जरिए हमनें जागरुकता बढ़ाने की कोशिश की और दर्शकों को वित्तीय धोखेबाजी के प्रति सतर्क रहने की सलाह दी।

शो में इसे जीवंत करना सार्थक लगा 
इस तरह के घोटाले का व्यक्तिगत रूप से अनुभव करने के बाद मुझे लगा कि अपनी कहानी साझा करना जरूरी है। अगर मेरा अनुभव दूसरों को इसी तरह के जाल में फंसने से बचने में मदद कर सकता है, तो शो में इसे जीवंत करना मुझे काफी सार्थक लगा।

5379487