Video: कैटरीना कैफ ने 'ससुराल गेंदा फूल' गाने पर मारे ठुमके, दोस्त की शादी में दिल खोलकर किया डांस

Katrina Kaif Dances on Sasural Genda Phool song At friends Wedding Function, video viral
X
कैटरीना कैफ के डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।
Katrina Kaif: कैटरीना कैफ का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह अपनी दोस्त की शादी में 'ससुराल गेंदा फूल' गाने पर दिल खोलकर डांस करते दिख रही हैं।

Katrina Kaif Dance Video: फेमस एक्ट्रेस कैटरीना कैफ के हर लुक पर लोग फिदा हैं। चाहे उनकी मूवीज हों या किसी पार्टी में एंट्री, कैटरीना कैफ की दलकश अदाएं सबको घायल कर ही देती हैं। हाल हीमें उनका वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें वह ससुराल की किट्टो बहू बनकर खूबसूरत डांस कर रही हैं।

दरअसल हाल ही में कैटरीना अपनी दोस्त की शादी में गई थीं, जहां उन्होंने अपनी गर्ल गैंग के साथ मशहूर गाने 'ससुराल गेंदा फूल' गाने पर एक खास डांस परफॉर्मेंस दी। उनका डांस देखकर हर कोई देखता ही रह गया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

वीडियो में कैटरीना को कॉर्सेट लहंगा पहने नजर आ रही हैं। ससुराल गेंदा फूल गाने पर वह एक से बढ़कर एक डांस मूव्स के साथ खूबसूरत एक्सप्रेशंस भी दे रही हैं। कैटरीना को इतनी अदाओं के साथ डांस करता देख फैंस का दिल खुश होगया है और वीडिया को पसंद किया जा रहा है। एक यूजर ने कमेंट किया- वह डांस करते हुए कितना एंजॉय कर रही हैं। दूसरे ने लिखा- विक्की कौशल ने कैटरीना कैफ को पाकर जिंदगी जीत ली है। कई लोगों ने उनके डांस की तारीफ की। कैटरीना को शादी में डांस करते देखना फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story