Katrina Kaif Pink Gown: दोस्त की शादी में पति विक्की के साथ पोज़ देतीं एक्ट्रेस कैटरीना कैफ, गुलाबी गाउन में जीता सबका दिल

Katrina and Vicky Wedding Look
X
एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और एक्टर विक्की कौशल
Katrina Kaif Pink Gown: दोस्त करिश्मा कोहली की शादी में कैटरीना ने एक ऐसा लुक कैरी किया कि, उन्हें देख हर किसी की नजरें उन पर थम गईं। वहीं उनके पति विक्की कौशल ने काले रंग का थ्री-पीस सूट पहना था।

Katrina Kaif Pink Gown: बॉलीवुड की स्टाइल क्वीन कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने गुलाबी गाउन पहनकर सबका दिल जीत लिया है। दरअसल, अपनी दोस्त करिश्मा कोहली की शादी में कैटरीना ने एक ऐसा लुक कैरी किया कि, उन्हें देख हर किसी की नजरें उन पर थम गईं। 41 साल की यह एक्ट्रेस बिल्कुल परी जैसी लग रही थीं, वहीं उनके पति विक्की कौशल काले रंग के थ्री-पीस सूट में रॉयल लुक देते हुए नजर आ रहे थे। दोनों ने एकसाथ फोटोज भी खिचवाएं थे। जिसमें वे काफी खूबसूरत लग रहे थे।

कैटरीना का मेकअप और एसेसरीज कैसी था

कैटरीना कैफ ने इस खास मौके पर खूबसूरत गाउन पहना, जिसमें वे बेहद ग्रेसफुल और एलिगेंट नजर आईं। उनका ये गाउन फ्लोई फैब्रिक और सॉफ्ट कलर के साथ एक ड्रीम वेडिंग गेस्ट लुक को परिभाषित करता है। उन्होंने इस गाउन के साथ अपने लुक को बेहद सिंपल रखा था। एसेसरीज की बात करें तो उन्होंने इसे कम रखते हुए इयररिंग्स और एक ब्रेसलेट के साथ स्टाइल पहना हुआ था। वहीं मेकअप की बात करें तो कैटरीना ने सॉफ्ट लुक चुना, उन्होंने न्यूड आईशैडो, विंग्ड आईलाइनर, मस्कारा, ब्लश्ड चीक्स, ग्लोइंग हाईलाइटर और न्यूड लिपस्टिक के साथ अपना लुक पूरा किया था।

इसे भी पढ़े: Katrina Kaif Denim Dress : मीटिंग से लेकर आउटिंग पर जाने के लिए कैटरीना की डेनिम ड्रेस को करें ट्राई

विक्की कौशल का ब्लैक सूट लुक

जहां कैटरीना अपने गुलाबी रंग में खुशबू बिखेर रहीं थीं, वहीं विक्की कौशल (Vicky Kaushal) ने ब्लैक थ्री-पीस सूट में क्लासिक चार्म का तड़का लगाया था। उनका लुक एक ब्लैक शर्ट, बटन किया हुआ ब्लेजर और स्ट्रेट फिट पैंट्स के साथ पूरा हुआ था। विक्की सिंपल लुक में भी हमेशा की तरह स्मार्ट लग रहे थे। उन्होंने अपने स्टाइल में किसी तरह का ओवरड्रेसिंग नहीं किया, और यही बात उनके लुक को और खास बना रही थी।

कैटरीना और विक्की का शादी वाला लुक

शादी जैसे समारोह के लिए एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और एक्टर विक्की कौशल का लुक बेहद सुंदर और परफेक्ट लग रहा था। कम एक्सेसरीज और सॉफ्ट मेकअप से लुक को बैलेंस बन गया था। वहीं पुरुषों के लिए क्लासिक ब्लैक सूट, जो हर मौके पर जंचता है। कैटरीना और विक्की ने एक बार फिर बता दिया कि, स्टाइल और ग्रेस जब एक साथ आते हैं, तो कपल गोल्स खुद-ब-खुद खूबसूरत ल

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story