Katrina And Vicky Holi Celebration : परिवार के साथ मस्ती और प्यार की बरसात, विक्की संग मिले रंगों में रंग

Katrina And Vicky Holi Celebration : एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और एक्टर विक्की कौशल परिवार के साथ मस्ती और प्यार में मशगुल होते हुए दिखाई दिए हैं। देखिए ये खास तस्वीरें...;

Update:2025-03-14 17:40 IST
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने धूमधाम से मनाया होली का त्योहारKatrina And Vicky Holi Celebration
  • whatsapp icon

Katrina And Vicky Holi Celebration : एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) ने होली को बेहद खास तरीके से मनाया है। दोनों अपने परिवार के साथ घर पर धूमधाम से त्योहार का आनंद लेते हुए नजर आए हैं। परिवार के साथ मस्ती और प्यार में मशगुल होते हुए दिखाई दिए हैं। इसी बीच कैटरीना ने अपने सोशल मीडिया पर होली सेलिब्रेशन की कुछ झलकियां साझा कीं, जिनमें वे अपने ससुरालवालों के साथ होली खेलती हुईं दिखाई दी हैं।  

इसे भी पढ़े : Video: कैटरीना कैफ ने 'ससुराल गेंदा फूल' गाने पर मारे ठुमके, दोस्त की शादी में दिल खोलकर किया डांस

बता दें, कैटरीना और विक्की की होली की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि, कैटरीना पति विक्की को रंग लगा रही हैं और दोनों की शानदार केमिस्ट्री ने फैंस का दिल जीत लिया है। दोनों ने सफेद रंग के ट्रेडिशनल आउटफिट पहने हैं। जिस पर होली का चटख रंग खिल उठा है। 

इसे भी पढ़े : Vicky And Katrina : विक्की कौशल और कैटरीना कैफ का कैजुअल लुक, हाथों में हाथ डाले आए नजर

फैंस ने बरसाया प्यार

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की होली सेलिब्रेशन की तस्वीरों पर फैंस ने जमकर प्यार लुटाया। लोगों ने कमेंट सेक्शन में उनकी जोड़ी की तारीफ की और उन्हें "परफेक्ट कपल" कहा है। क्योंकि उनके लिए यह होली सेलिब्रेशन न सिर्फ रंगों से भरा था। बल्कि इसमें परिवार का प्यार और खुशी भी झलक रही थी। एक तरफ जहां कैटरीना जयपुर में हुए IIFA आवार्ड से वापस अपने घर आईं हैं। वहीं विक्की अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म 'छावा' की सफलता के बाद घर पहुंचे हैं। यह कपल हर मौके को खास बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ता और इस बार की होली को भी उन्होंने खास और यादगार बना दिया है। 

विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ ने मचाया धमाल

एक्टर विक्की कौशल की फिल्म ''छावा'' देखने के लिए लोगों की सिनेमाघरों में भीड़ लग गई थी। फिल्म में विक्की ने मराठा शासक छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका निभाई है, जिसे दर्शकों ने  काफी पसंद किया है। खास बात यह है कि, इस फिल्म ने 500 करोड़ का आकड़ा पार कर लिया था। क्योंकि विक्की का किरदार इस फिल्म को बहुत ज्यादा बेहतरीन था। 

Similar News