KBC Season 16: जल्द शुरू होगा केबीसी का नया सीजन, अमिताभ ने दर्शकों को लेकर कही ये बात

KBC Season 16: भारत के सबसे लोकप्रिय टीवी गेम शो में से एक, ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (KBC) का 16वां सीजन शुरू होने जा रहा है। अमिताभ बच्चन फिर से होस्ट की भूमिका में नजर आएंगे।;

Update:2024-08-12 23:04 IST
KBC Season 16KBC Season 16
  • whatsapp icon

KBC Season 16: भारत के सबसे लोकप्रिय टीवी गेम शो में से एक, ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (KBC) का 16वां सीजन शुरू होने जा रहा है। अमिताभ बच्चन फिर से होस्ट की भूमिका में नजर आएंगे और इस बार शो में कुछ नए रोमांचक तत्व भी जोड़े गए हैं, जो इसे और दिलचस्प बनाएंगे। अमिताभ बच्चन ने कहा कि KBC उनके लिए सिर्फ एक गेम शो नहीं है, बल्कि यह उनके फैंस से जुड़ने का एक माध्यम है, जिन्हें वह अपना परिवार मानते हैं। सीजन 16 में, शो को नए तरीके से पेश किया जाएगा। दर्शकों को इस बार भी रोमांचक अनुभव मिलेगा।

12 अगस्त से सोनी टीवी पर प्रसारण शुरू
‘कौन बनेगा करोड़पति’ का नया सीजन 16 का आगाज 12 अगस्त से सोनी टीवी पर होगा। यह क्विज बेस्ड शो हर सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे प्रसारित होगा। शो को OTT प्लेटफार्म SonyLIV पर भी उसी समय स्ट्रीम किया जा सकेगा। इस सीजन में कुछ नई सुविधाएं और ट्विस्ट भी जोड़े गए हैं, जिससे प्रतियोगिता और भी चुनौतीपूर्ण होगी।

क्या है नया इस सीजन में?
इस सीजन में शो में 'सुपर सवाल' और 'दुग्नास्त्र' जैसे नए एलमेंट पेश किए गए हैं। 'सुपर सवाल' एक बोनस प्रश्न होगा, जो कंटेस्टेंट के गेम के पहले स्टेज के पांचवें सवाल के बाद सामने आएगा। इस सवाल का सही जवाब देने पर कंटेस्टेंट  'दुग्नास्त्र' का उपयोग कर सकते हैं, जिससे वे दूसरे चरण के किसी सवाल की राशि को दोगुना कर सकते हैं।

'KBC होस्ट करना मुझे मेरे प्रशंसकों से जोड़े रखता है'
अमिताभ बच्चन ने शो के बारे में कहा, "कौन बनेगा करोड़पति (KBC) सिर्फ एक गेम शो नहीं है। यह सपनों और आकांक्षाओं की एक साझा यात्रा है, जिसमें लाखों दर्शक हॉट सीट पर बैठे प्रतियोगियों का समर्थन करते हैं। KBC होस्ट करना मुझे मेरे प्रशंसकों से जोड़े रखता है, जिन्हें मैं अपना परिवार मानता हूं।"

प्रेरणा से भरी मुलाकातें
बच्चन ने आगे कहा, "जब मैं अलग-अलग बैकग्राउंड से आए कंटेस्टेंट्स से मिलता हूं, तो उनके संघर्ष की कहानियां मुझे गहराई से प्रभावित और प्रेरित करती हैं। वह हमेशा मुस्कुराते रहते हैं और बड़े सपने देखते हैं। 'KBC सीजन 16' आधुनिक भारत की भावना को दर्शाता है, और हम दर्शकों को और भी समृद्ध और रोमांचक अनुभव देने करने की उम्मीद करते हैं।"

अमिताभ को इस शो से मिली नई पहचान
'कौन बनेगा करोड़पति' भारत के सबसे प्रतिष्ठित शो में से एक है। इस शो ने अमिताभ बच्चन को उनकी खोई हुई लोकप्रियता वापस दिलाने में मदद की, जब उनकी प्रोडक्शन कंपनी 'अमिताभ बच्चन कॉरपोरेशन लिमिटेड' कर्ज में डूबी हुई थी। KBC के जरिए टेलीविजन पर वापसी कर बच्चन ने न केवल कर्ज़ चुकाया, बल्कि भारतीय दर्शकों का अपार प्यार भी प्राप्त किया।

शाहरुख खान ने भी होस्ट किया था केबीसी
बॉलीवुड के सबसे बड़े आइकन में से एक, अभिनेता शाहरुख खान ने अमिताभ बच्चन के सफल दो सीजन के बाद तीसरे सीजन को होस्ट किया था। लेकिन अपनी चार्म के बावजूद, वह बिग बी के जादू को फिर से नहीं ला सके। इसके बाद बच्चन चौथे सीजन के साथ शो में वापस आए और तब से इसे लगातार होस्ट कर रहे हैं। 'कौन बनेगा करोड़पति' का 16वां सीजन सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रीमियर हो रहा है। 

Similar News