Keerthy Suresh: बचपन के प्यार से शादी रचाएंगी कीर्ति सुरेश, बॉयफ्रेंड Antony Thattil संग इस दिन लेंगी फेरे

Keerthy Suresh Wedding: साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश जल्द ही अभिनेता वरुण धवन के साथ फिल्म 'बेबी जॉन' से बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं। इसी बीच उनकी शादी की चर्चाएं भी तेज हैं। एक्ट्रेस के घर जल्द ही शहनाई बजने वाली है क्योंकि एक्ट्रेस जल्दी ही अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड से शादी करेंगी। ये शख्स कोई और नहीं बल्कि उनका बचपन का प्यार एंटनी थाटिल हैं जिनके साथ वह पिछले 15 सालों से भी अधिक समय से रिलेशनशिप में हैं। एक्ट्रेस की शादी की तारीख और वेन्यू की अपडेट भी सामने आ गई है।
इस दिन शादी करेंगी एक्ट्रेस
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कीर्ति सुरेश अपने प्यार एंटनी से दिसंबर 2024 के दूसरे हफ्ते में शादी करेंगी और वह डेस्टिनेशन वेडिंग करने वाली हैं। माना जा रहा है कि 11 और 12 दिसंबर को दोनों गोवा में इंटिमेट सेरेमनी में शादी रचाएंगे। शादी में केवल उनके परिवार, करीबी रिश्तेदार व दोस्त ही शामिल होंगे।
ये भी पढ़ें- Rakesh Roshan: डायरेक्शन से रिटायरमेंट लेंगे राकेश रोशन, बेटे ऋतिक संग बनाएंगे आखिर फिल्म 'कृष 4'!
स्कूल के समय से रिश्ते में है कपल
कीर्ति सुरेश पिछले 15 साल से एंटनी थाटिल संग रिश्ते में हैं। दोनों की लव स्टोरी स्कूल के समय से शुरू हुई थी जब दोनों टीनेज में हाई स्कूल में थे। एंटनी एक दुबई बेस्ड बिजनेसमैन हैं। डेक्कन क्रॉनिकल के मुताबिक, एंटनी केरल के कोच्चि शहर से हैं और केरल में एक बड़े रिसॉर्ट चेन के मालिक हैं। हालांकि उनके बारे में अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। फिलहाल कपल ने अपनी शादी का कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया है।
बता दें, एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश का नाम पहले साउथ के मशहूर म्यूजिक कंपोजर अनिरुद्ध रविचंदर के साथ जुड़ा था। अटकलें थीं कि दोनों रिलेशनशिप हैं और जल्द ही शादी करेंगे। हालांकि,कीर्ति और उनके पिता ने इन रूमर्स को सिरे से नकार दिया था।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS