Kesari 2 Teaser: अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म 'केसरी 2' का टीज़र रिलीज़ हो चुका है। यह फिल्म साल 2019 में आई फिल्म केसरी का सीक्वल है। करण सिंह त्यागी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में 'जलियांवाला बाग हत्याकांड' की अनसुनी कहानी दिखाई जाएगी। जिसमें अक्षय कुमार मुख्य भूमिका में नजर आएंगें।
फिल्म का टीजर सोमवार 24 मार्च को रिलीज़ किया गया। जिसकी जानकारी फिल्म निर्माताओं ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दी। करण जौहर ने इंस्टाग्राम पर टीजर शेयर कर लिखा- जब सत्य ने साम्राज्य से भी अधिक जोर से दहाड़ लगाई, तब साहस से रंगी एक क्रांति का जन्म हुआ। 'केसरी चैप्टर 2' का टीजर अब जारी हो चुका है।
रौंगटे खड़े कर देगा केसरी 2 का टीजर
1 मिनट 39 सेकंड का यह टीजर आपके रौंगटे खड़े कर देगा। टीजर की शुरुआत में 30 सेकेंड तक कोई दृश्य दिखाई नहीं देता है बस गोली और लोगों के चीखने की आवाज सुनाई देती है। इसके बाद अमृतसर के स्वर्ण मंदिर की झलक दिखाई देती है। इसके कुछ देर बाद अक्षय कुमार की वकील के कपड़ो में जबरदस्त एंट्री होती है।
कब होगी फिल्म रिलीज़?
यह फिल्म पुष्पा पलात और रघु पलात की किताब 'द केस दैट शुक द एम्पायर' पर आधारित है, जिसका निर्माण धर्मा प्रोडक्शन, केप ऑफ गुड फिल्म्स और लियो मीडिया कलेक्टिव ने किया है। फिल्म 18 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है। फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा आर. माधवन और अनन्या पांडे भी अहम भूमिका में नजर आएंगे।